बिहार काडर के अफसर और पर्यावरण सचिव अजय नारायण झा को वित्त मंत्रालय में सेक्रटरी के रूप में ट्रांसफर किया गया है, जो अशोक लवासा की जगह लेंगे.झा इससे पहले मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फारेस्ट और क्लाइमेट चेंज में सचिव के पद पर थे. बता दें कि मोदी सरकार ने बुधवार को 11 सचिव और दो अतिरिक्त सचिव स्तर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का फेरबदल किया है.
नौकरशाही डेस्क
इसके अलावा, बिहार कैडर के एक और अधिकारी को अहम पद सौंपा गया है. 1984 बेच के आईएएस रविकांत को खाद्य सचिव नियुक्त किया गया है. रविकांत इससे पहले मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग में सचिव पद पर थे.
वहीं, सीनियर आईएएस अधिकारी प्रीति सुदान को हेल्थ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. वे आंध्रप्रदेश के 1983 बैच की आईएएस हैं. हेल्थ सेक्रटरी सी. के. मिश्रा को पर्यावरण सचिव का प्रभार दिया गया है.
तो 2016 बेच के आईएएस गोपाल कृष्ण को शिपिंग सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है. गोपाल को रविकांत की जगह पर निुयुक्त किया गया. ओडिशा काडर के इंजेती श्रीनिवास को कॉरपोरेट मामलों के विभाग में सेक्रटरी बनाया गया है. यूपी काडर के राहुल प्रसाद भटनागर को नया खेल सचिव बनाया गया है.