चंपारण : दलितों के साथ मारपीट करनेवाला SC-ST एक्ट में धराया
पूर्वी चंपारण के दरपा में पानी को लेकर दलितों के साथ मारपीट करनेवाला SC-ST एक्ट में गिरफ्तार। आरोपी फरार चल रहा था, जिसे छापेमारी कर किया गिरफ्तार।
नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के दरपा थाना पुलिस ने दलितों के साथ मारपीट में एक व्यक्ति को एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। कांड संख्या 15/ 23 पहले से दर्ज किया गया है। नाला के पानी को लेकर दो पक्षों में है जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें पहले दो व्यक्ति जेल चला गया है। गिरफ्तार व्यक्ति मंजू साह पिता स्वर्गीय सरयुग साह साकिन नरकटिया थाना दरपा का निवासी है। थाना पुलिस ने छापामारी करके नरकटिया से हैं मारपीट के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति को दरपा थाना पुलिस ने अग्रिम ताजी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छौड़ादानों थाना पुलिस ने शनिवार को दो शराब कारोबारी को धर दबोचा। दोनों शराब कारोबारी की पहचान मनीष कुमार पिता नवल प्रसाद यादव पप्पू कुमार पिता मंगनी राय साकिन बड़ैला थाना जितना निवासी है। दोनों शराब कारोबारी को 25 लिटर देसी चुलाई शराब के साथ रघुनाथपुर सैनिक रोड से गिरफ्तार किया है। नेपाल से भारतीय क्षेत्र बिहार में शराब लेकर आ रहा था गुप्त सूचना के आधार पर है थाना पुलिस ने शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। शराब कारोबारी को अग्रिम कार्रवाई करते हुए आज रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है इसकी जानकारी थाना पुलिस ने दी है।
भाजपा में कौन बड़ा की जंग, सम्राट ने नीतीश के साथ मोदी को लपेटा