चंपारण में चौराहे पर बेच रहा था नेपाली शराब, हुआ गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण के दरपा में नेपाल से शराब लाकर बचनेवाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार। उसके पास से 34 बोतल नेपाली शराब भी हुई बरामद।
नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो क्षेत्र अंतर्गत दरपा थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गंभीरा चौक से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान शशि भूषण यादव साकिन भवानीपुर थाना दरपा के रूप में हुई है। शराब तस्कर नेपाल से नेपाली कस्तूरी शराब 34 बोतल तस्करी करके गंभीरा चौक पर बेच रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने छापामारी करके नेपाली कस्तूरी शराब तस्कर को धर दबोचा। शराब तस्कर शुक्रवार की शाम को धड़ल्ले से शराब बेच रहा था इसको शराबबंदी कानून का थोड़ा भी भय नहीं है। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है फिर भी शराब की तस्करी और बिक्री बहुत तेजी से चल रहा है। शराब तस्कर व्यक्ति आपने नया नए तरीके से शराब की तस्करी करके बेच रहा है। क्षेत्र में हर गली मोहल्ले में शराब का बिक्री हो रहा है। दरपा थाना पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए आज शनिवार को शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसकी पुष्टि दरपा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने की है।
कर्नाटक : हिजाब आंदोलन में लड़कियों के साथ खड़ी फातिमा जीत गईं