छौड़ादानो थाना अध्यक्ष ने वीडियो बना रहे पत्रकार का मोबाइल छीना
छौड़ादानो थाना अध्यक्ष ने वीडियो बना रहे पत्रकार का मोबाइल छीना। वीडियो डिलीट किया। पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार। पुलिस का लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला।
नेक मोहम्मद
बिहार में पत्रकारों के साथ क्या हो रहा है। अररिया के रानीगंज में शुक्रवार की सुबह एक दैनिक अखबार के पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। आज ही पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो में पुलिस द्वारा पत्रकार को अपमानित करने, मोबाइल छीन लेने तथा वीडियो डिलीट करने का मामला सामने आया है।
छौड़ादानो में एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने लिखित आवेदन छौड़ादानो थाना प्रभारी को दिनांक 13 अगस्त, 2023 को दिया था। 14 अगस्त को थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को थाना पर बुलाया। धमकी देने वाला चार पांच की संख्या में था। थाना के समक्ष ही दोनों पक्षों में गरमागरम बहस होने लगी। जानकारी मिलने पर नौकरशाही डॉट कॉम के स्थानीय पत्रकार नेक मोहम्मद वहां पहुंचे और वीडियो बनाने लगे। इसी बीच थाना प्रभारी ने पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और वीडियो को डिलीट कर दिया।
थाना प्रभारी ने एक पत्रकार के कार्य में बाधा डाली। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। पुलिस ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किया है। वीडियो बनाना पत्रकार का अधिकार है। उसे न सिर्फ रोका गया, बल्कि वीडियो भी डिलीट कर दिया गया।
मुंबई बैठक से पहले फिर जेल जाएंगे लालू! सुप्रीम कोर्ट पहुंचा CBI