छौड़ादानो के प्रकाश विद्या निकेतन में मनाई डॉ. आंबेडकर जयंती

पूर्वी चंपारण के छौड़ादानों प्रखंड में प्रकाश विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूम-धाम से मनाई गई।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानों प्रखंड के डॉक्टर अंबेडकर नगर स्थित प्रकाश विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में दिनांक 14 -4 -2023 को समय 10.00 बजे दिन से भारतीय संविधान निर्माता दलितों के मसीहा बाबा भीम राव अंबेडकर की 132 वीं जयंती समारोह हर्ष उल्लास से मनाई गई। उक्त समारोह में भाग लेने वाले भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रांतीय अध्यक्ष जागा राम शास्त्री, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉक्टर धनेश्वर दुबे, पूर्व प्राचार्य के साथ शिक्षाविद्, साहित्यकार, पत्रकारों ने मुख्य रूप से भाग लिया।

संयोजक मंडल गगन देव प्रसाद यादव, डॉ सुरेंद्र कुमार, बैजनाथ पासवान, पूनम जायसवाल, उमा देवी, निर्मला श्रीवास्तव, विनोद प्रसाद, देवकी राम, रामप्रवेश कुमार, सुनील सिंह कुशवाहा, गगन देव बैठा, रंजीत कुमार, राजेश कुमार प्राचार्य भारतीय दलित साहित्य अकादमी कैंप कार्यालय डॉक्टर अंबेडकर नगर स्थित एकडरी में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर लोगों ने पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर की और संकल्प लिया कि हम सब अपने बच्चे को शिक्षित बनाएंगे।

IAS रणजीत ने लिखी किताब-IAS-IPS परीक्षा में सफलता के सीक्रेट्स

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464