छौड़ादानों की पूजा दारोगा इम्तहान में हुई कामयाब, क्षेत्र में खुशी

छौड़ादानो के लोग आज खुश हैं। प्रखंड की बेटी पूजा कुमारी दारोगा इम्तहान में कामयाब हुई है। वह भेलवा निवासी परशुराम साह की पुत्री है। लोग दे रहे बधाई।

नेक मोहम्मद

छौड़ादानों प्रखंड क्षेत्र के छौड़ादानो भेलवा निवासी परशुराम साह की पुत्री पूजा कुमारी दारोगा के इम्तिहान में सफलता प्राप्त कर छौड़ादानों शहर तथा आसपास के गांव का नाम रौशन किया है। पूजा कुमारी के पिता परशुराम साह ने नौकरशाही डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि उनकी पुत्री बीएससी मैथ ऑनर्स में 2013 में डॉक्टर श्री कृष्ण महिला कॉलेज मोतिहारी से फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुई थी। उनकी पुत्री मोतिहारी में रह कर दरोगा की तैयारी कर रही थी। पढ़ने में भी बहुत तेज जी इसलिए दरोगा के इम्तिहान में कामयाबी हासिल की है। जिससे शहर तथा आसपास के गांव में खुशी की लहर है। पूजा कुमारी के पिता परशुराम साह ने यह भी बताया की उनकी पुत्री बहुत ही लगन से पढ़ाई करती थी। इम्तिहान में सफलता के लिए अपने माता-पिता तथा गुरुजनों का श्रेय बता रही है।

महागठबंधन : 7 अगस्त को महंगाई के खिलाफ पटना में प्रदर्शन

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464