छौड़ादानो मेन रोड पर चलना मुश्किल, देखनेवाला कोई नहीं
छौड़ादानो जानता चौक से मेन रोड होते गुदरी बाजार तथा बड़ा बाजार तक नाला और बरसात का पानी रोड पर ही जमा है। पैदल चलना भी हुआ मुश्किल।
पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो प्रखंड में मेन रोड की हालात बद से बदतर है। छौड़ादानो जानता चौक से लेकर मेन रोड होते हुए गुदरी बाजार तथा बड़ा बाजार तक नाला और बरसात का पानी रोड पर ही जमा है। सड़क पर पानी की वजह अतिक्रमण भी है। नाला का गंदा पानी तथा बरसात का पानी रोड पर ही बहता है। कब कौन कहां गंदे पानी में गिर जाए, कहना मुश्किल है। लोग अपने बचाव के लिए रोड के किनारे से जाते हैं। जनता चौक से बड़ा बाजार तक रोड की ढलाई हुई है फिर भी वह रोड लोग चलने के लायक नहीं है। रोड के अतिक्रमण के कारण रोड की चौड़ाई छोटी हो गई है। मिट्टी डाल दिया गया है जिससे लोगों को कठिनाई हो रही है। इसकी चिंता किसी को नहीं है। जब तक अतिक्रमण हटाकर रोड की सफाई नहीं की जाएगी तब तक बरसात और नाले का पानी रोड पर ही बहेगा।
BJP की नफरती सियासत के खिलाफ 27 को सड़क पर उतरेगा JDU