कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग, मंजूबाला हों एमएलसी उम्मीदवार
परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होनेवाले हैं। हर दल प्रत्याशियों की घोषणा कर रहा। प. चंपारण के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंजूबाला को प्रत्याशी बनाने की मांग की।
बिहार में विधानपरिषद के चुनाव होने हैं।ऐसे में सभी पार्टियों ने अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है। पश्चिम चम्पारण के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मीटिंग कर मंजूबाला को एमएलसी का प्रत्याशी घोषित करने की मांग की है।
एमएलसी के इन चुनावो में राजद और काँग्रेस अलग हो कर चुनाव लड़ रहे है।राजद ने सौरव कुमार को प्रत्याशी बनाया है ऐसे में काँग्रेस की तरफ से भी कार्यकर्ता किसी दिग्गज को चुनाव लड़ाना चाहते है। इसी सिलसिले में कांग्रसी कार्यकर्ताओं ने मीटिंग कर मंजूबाला के नाम पर सहमति बनाई।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के चुनावों में कांग्रेस ने “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का नारा बुलंद किया है। इसी को देखते हुए कांग्रेसी मंजूबाला को उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे है। मंजूबाला पाठक की छवि एक विकासशील महिला की है जो पिछले एक दशक से महिलाओं, किसानों और बच्चों की लड़ाई लड़ रही हैं। इसके अलावा बिहार महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष भी रह चुकी है। ऐसे में अगर पार्टी मंजूबाला को चुनाव लड़ाती है तो टक्कर जोरदार रहेगी और साथ ही पार्टी की छवि भी महिला सशक्तीकरण वाली रहेगी।
नवादा : घर के बाहर से बच्चा गायब, 25 दिन बाद भी पुलिस सुस्त