कांग्रेस ने पूर्व कानून मंत्रियों रविशंकर, रिजिजू को लबर-लबर क्यों कहा

कांग्रेस ने पूर्व कानून मंत्रियों रविशंकर, रिजिजू को लबर-लबर मंत्री कहा। सोशल मीडिया में नए कानून मंत्री पर मोदी सरकार का क्यों उड़ रहा मजाक। क्यों ट्रेंड कर रहा bhabhi?

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने एक पोस्टर जारी करके केंद्र सरकार के दो पूर्व कानून मंत्रियों रविशंकर प्रसाद और किरण रिजिजू को लबर-लबर मंत्री कहा। लबर-लबर का अर्थ होता है जरूरत से ज्यादा बोलना या व्यर्थ बकवास करना। मालूम हो कि कानून मंत्री किरण रिजिजू को कानून मंत्री पद से हटा दिया गया है। उन्हें एक मंत्रालय दिया गया है, जिसका अधिकतर लोगों ने नाम ही नहीं सुना है। रिजिजू को मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस विभाग का मंत्री बनाया गया है।

इसके साथ ही मोदी सरकार ने नया कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को बनाया गया है। उन्हें भाभी जी का पापड़ का प्रचार करने वाला मंत्री बताया जा रहा है। उनका एक पुराना वीडियो वायरल है, जिसमें वे कह रहे हैं कि भाभी जी का पापड़ खाने से कोरोना भागता है। ट्विटर पर भाभी जी ट्रेंड कर रहा है।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने पोस्टर जारी करके रविशंकर प्रसाद और किरण रिजिजू का परिचय दिया है, जिसमें उनके काम के स्थान पर लिखा है-लबर-लबर। दोनों को ही समय पूरा होने से पहले ही हटा दिया गया। इस पर उन्होंने लिखा कि यह संयोग है या प्रयोग। उन्हें लबर-लबर मंत्री का जवाब पोस्टर के नीचे लिखा है।

रिजिजू को हटाए जाने की चर्चा राजनीतिक क्षेत्र में एक अन्य कारण से भी हो रही है। माना जा रहा है कि यह कर्नाटक चुनाव का परिणाम है। मोदी सरकार बैकफुट पर है और उसने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ यहां तक कि पूर्व जजों के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान देने वाले रिजिजू को हटा दया। रिजिजू ने पूर्व जजों के बारे में कहा था कि इनमें कई भारत विरोधी गैंग के साथ हैं। इस बयान का भारी विरोध हुआ था।

लोग सुप्रीम कोर्ट में अडानी मामला होने से भी इस बदलाव को जोड़ कर देख रहे हैं। कह रहे हैं कि मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट के प्रति इसीलिए नरम रुख दिखा रही है और इसीलिए रिजिजू को हटाया गया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427