कोरोना संक्रमित पत्नी को जबह किया फिर कर ली खुदकुशी

पटना जंक्शन के एक अफसर ने अपनी कोरोना संक्रमित पत्नी को ब्लेड से जहब कर मार डाला फिर खुद छत से कूद कर खुदकुशी कर ली.

अतुल लाल (49 ) पटना जंक्‍शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग सेक्‍शन में तैनात थे।

घटना के वक्‍त दंपती के दो बच्‍चे घर में थे। पड़ोसियों ने भी सब कुछ अपनी आंखों के सामने होते देखा।

अतुल की पत्‍नी तुलिका (42 वर्ष) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। यह वारदात कंकड़बाग के मुन्‍नाचक के एक अपार्टमेंट में काहै। घटनास्‍थल पत्रकारनगर थाना क्षेत्र में पड़ता है।

मुन्‍नाचक के न्यू चित्रगुप्त नगर स्थित ओम रेसीडेंसी में रहने वाले अतुल पटना जंक्‍शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग सेक्‍शन में तैनात थे। बताया जा रहा है कि सुबह किसी बात को लेकर पत‍ि-पत्‍नी के बीच विवाद हुआ था। कुछ लोगों को संदेह है कि कोरोना संक्रमण के कारण घर में मानसिक तनाव की स्थिति थी. इसके बाद अतुल ने ब्‍लेड से अपनी पत्‍नी का गला रेत दिया। यह सब देखकर घर में मौजूद बच्‍चों ने शोर मचाया तो उसने खुद भी छत से कूदकर अपनी जान दे दी।

Exclussive:मृत्यु पूर्व IAS अभिमन्यु सिंह के चैट से खुली सिसटम की कलई

यह वारदात सुबह सात बजे के करीब हुई। पति-पत्‍नी के बीच के झगड़े का शोर सुनकर आसपास के लाेग भी देखने आ गए थे। लेकिन महिला के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी के कारण कोई उन्‍हें बचाने के लिए पास तक नहीं गया।

घटनास्‍थल पर जक्कनपुर, कंकड़बाग और पत्रकारनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464