कोविड : जमाअते इस्लामी करेगी काउंसेलिंग, खुलेगा ऑक्सीजन बैंक

जमाअते इस्लामी व मुस्लिम डाक्टर्स ने महामारी में लोगों की मदद के लिए बड़ी पहल की है। जमाअते इस्लामी मुफ्त काउंसिलंग शुरू कर रहा है। बनेगा ऑक्सीजन बैंक भी।

फाइल फोटो

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से आम लोगों की चिकित्सा सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों और डाॅक्टरों का सारा ध्यान कोविड-19 पर केन्द्रित हो गया है। ऐसे में अन्य रोगों से ग्रस्त लोगों का न तो सही से इलाज हो पा रहा है और न ही उनकी काउंसिलिंग हो पा रही है।

जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार, एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम डाॅक्टर्स तथ्य अन्य कल्याणकारी संस्थाओं ने शुक्रवार से ऑनलाइन मुफ्त मेडिकल काउंसिलिंग शुरू की है। इस सेवा से 25 से ज्यादा चिकित्सक जुड़े हैं, जिन्हें मशहूर सर्जन डाॅ. अहमद अब्दुल हई का संरक्षण है।

सिर्फ 24 घंटे में राजद ने पांच और जदयू ने एक नेता को खोया

जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही ने बताया कि यह सेवा अभी सिर्फ बिहार के लिए है। बाद में इसका विस्तार होगा। मौलाना रिजवान ने मरीजों से अपील की कि निर्धारित समय पर ही फोन करें। डाॅ. हई ने मेडिकल काउंसिलिंग से जुड़े डाॅक्टरों को कहा कि कम से कम दवा लिखें।

जमाअते इस्लामी को बिहार के डाॅक्टरों के साथ फ्लेम, बिहार राब्ता कमिटी और छात्र संगठन एसआईओ बिहार का सहयोग भी प्राप्त है।

को-आर्डिनेटर के नाम, समय और मोबाइल नंबर इस प्रकार हैं-
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक- शौकत अली- 06122370863, 9709862787, इमरान-9155594988, 7004222411
सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक- जियाउल कमर- 06122370863, 9431008922, इमरान-9155594988, 7004222411
दोपहर 12 बजे से अपराह्न 4 बजे तक- मो. आरजू- 7979706538, मोनाजिर अंसारी- 7033065741, असमा खान- 7739560215
अपराह्न 4 बजे से शाम 7 बजे तक- इमरान-9155594988, 7004222411, अशरफ सहरसा, एसआईओ- 8051277639
शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक- दीपक कुमार- 8541839110, कुंदन कुमार- 8578984101, तबस्सुम अली- 9661919878
रात 9 बजे से 11 बजे तक- रेहान उमर- 7631018944, तौकीर अखतर- 9835289255

मुस्लिम चिकित्सकों की वर्चुअल मीटिंग

विड-19 की वर्तमान परिस्थितियों पर बिहार के मशहूर मुस्लिम चिकित्सकों की रविवार को एक वर्चुअल मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान चिकित्सकों ने कोरोनावायरस जैसे संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने और उन्हें राहत पहुंचाने के उपायों पर चर्चा की गई। जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार के तत्वावधान में आयोजित इस मीटिंग की अध्यक्षता मशहूर सर्जन डाॅ. अहमद अब्दुल हई ने की।

पीएम-सीएम मीटिंग पर बवाल, केजरीवाल, ममता ने लगाए आरोप

मीटिंग के दौरान तीन प्रस्तावों पर सहमति बनी। पहला, मेडिकल काउंसिलिंग का काम हर जिले में जल्द से जल्द शुरू किया जाए। दूसरा, आक्सीजन बैंक स्थापित करके जरूरतमंद कोरोना मरीजों को उनके घर तक आक्सीजन उपलब्ध कराया जाए। तीसरा, टेम्परेरी कोविड सेंटर कायम करने का प्रयास किया जाए। मीटिंग में बिहार और झारखंड के चिकित्सकों ने भाग लिया।

मीटिंग को संबोधित करते हुए जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही ने कहा कि कुरान में कहा गया है कि एक आदमी की जान बचाना पूरी मानव जाति की जान बचाना है।

अरशद अजमल ने कहा कि डाॅक्टर्स रजिस्ट्रेशन के लिए कोई जगह बना लें।

मीटिंग में डॉ. आफताब, डाॅ. मस्लेहुद्दीन, डाॅ. महमूदुल हसन, ख्वाजा इरफान, डाॅ. अब्दुस सलाम, डाॅ. अब्बास मुस्तफा, डा. मोहम्मद एजाज ने भी विचार रखे। मीटिंग में आए सुझावों को ठोस और व्यवहारिक रूप देने के लिए सोमवार को डाॅ. अहमद अब्दुल हई की अध्यक्षता में एक फिर मीटिंग होगी।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427