‘दंगाई छुट्टा घूम रहे, ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर जुबैर गिरफ्तार’
भाजपा की जिस प्रवक्ता ने मोहम्मद साहब पर अपमानजनक टिप्पणी की, वह खुले में घूम रही, जबकि मामले को सामने लानेवाले पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
अभी मानवाधिकार कार्यकर्ता और गुजरात दंगे के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सक्रिय तीस्ता सेतेलवाड की गिरफ्तारी का विरोध शुरू ही हुआ है कि आज एक अन्य पत्रकार और ऑस्ट न्यूज के को-फउंडर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप है। वहीं भाजपा की जिस प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास ने कहा-जो ‘दंगाई’ है वो आज भी खुलेआम घूम रहे है, जो आवाज़ उठा रहे हैं, वो गिरफ्तार हो रहे हैं। ये मोदी का भारत है, जहां आवाज़ उठाना ही सबसे बड़ा गुनाह है। ऑल्ट न्यूज के ही दूसरे को-फाउंडर प्रतीक सिन्हा ने कहा- मेडिकल जांच के बाद जुबैर को पता नहीं कहां ले जाया गया है। उन्हें कहां ले जाया गया, इसकी जानकारी न तो उनके वकील को दी गई है और न ही मुझे। किसी पुलिस अधिकारी की वर्दी पर नेमप्लेट भी नहीं था। सिन्हा ने कहा कि बार-बार अनुरोध के बाद भी एफआईआर की कॉपी नहीं दी जा रही है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा-कितने कायर हैं आप मोदी जी और अमित शाह जी? आपके झूठ का पर्दाफ़ाश करने के लिए @AltNews के @zoo_bear को गिरफ़्तार करके आपने एक बार फिर अपने डरपोक होने का प्रमाण दिया है। जो काम आपके चरणचुम्बक बन चुके पत्रकारों को करना चाहिए था- उसे #zubair लगातार कर रहे हैं- गिरफ़्तारी सर्वथा ग़लत है। कांग्रेस के गौवर पांधी ने कहा कि जिस जुबैर ने मोहम्मद साहब पर अपमानजनक टिप्पणी करनेवाली प्रवक्ता नुपूर शर्मा का मामला सामने लाया, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया झबकि शर्मा बाहर घूम रही है।
तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन