DGP Gupteshwar Panday का ऐलान शराब से तौबा कर चुके लोग होंगे सम्मानित, बनेंगे ब्रांड अम्बेस्डर
DGP Gupteshwar Panday ने ऐलान किया है कि शराब से तौबा कर चुके लोगों को पुलिस सप्ताह के दौरान सम्मानित किया जायेगा और उन्हें नशाविरोधी मुहिम में ब्रांड अम्बेस्डर बनाया जायेगा.
दीपक कुमार ठाकुर, बिहार ब्यूरो चीफ
बिहार में यदि कोई श’राबी को सम्मानित करने की बात करें तो हैरान होना स्वभाविक है,क्योंकि साल 2016 से बिहार में पूर्णरूप से शराबबन्दी है। यहां शराब पीना, बेचना अथवा बनाना प्रतिबंधित है। लेकिन अब बिहार पुलिस ने एक नई सामाजिक पहल को शुरू करने की घोषणा की है। बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडे ने स्वयं घोषणा की है। उनकी घोषणा के अनुसार बिहार पुलिस पूरे राज्य से शराब छोड़ चुके लोंगो को तलाश करेगी और पटना में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
अपने अनुभव को समारोह में साझा करेंगे चिह्नित शराबी
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की इस पहल में चिह्नित किए गए शराबियों को उनके परिवार के सामने सम्मानित किया जाएगा। पहल की जानकारी देते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि पुलिस पूरे राज्य से वैसे शराबियों को खोज कर सम्मानित करेंगी जो पहले रोज शराब पिया करते थे। लेकिन अब छोड़ चुके हो। ऐसे पियक्कड़ समारोह में अपनी कहानी लोगों को बताएंगे। वे बताएंगे कि कैसे उन्होंने शराब पीनी छोड़ी। जब वो शराब पिया करते थे तो उससे उन्हें क्या प’रेशानी होती थी।