दरभंगा की बेटी ने दुनिया में भारत की प्रतिभा का डंका बजाया।
दीपक कुमार ठाकुर
( बिहार ब्यूरो चीफ)
दरभंगा:स्थानीय नगर भवन के समीप रहने वाले दयाशंकर टेकड़ीवाल एवम अंजना टेकड़ीवाल की पुत्री सीए दीक्षा टेकड़ीवाल ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया।
सी ए दीक्षा टेकड़ीवाल ने पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित ACCA (एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स), लंदन द्वारा आयोजित एडवांस्ड टैक्सेशन की परीक्षा में पूरी दुनिया में चौथा एवं भारत में पहला स्थान प्राप्त किया। दीक्षा फिलहाल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुम्बई स्थित मुख्यालय में अस्सिस्टेंट वाईस प्रेसीडेंट के रूप में कार्यरत हैं।
उन्होंने प्राप्त सफलता अपने दिवंगत दादाजी स्व. बजरंग लाल टेकड़ीवाल उर्फ लल्लू बाबू को समर्पित किया।
घूमने और खाना बनाने की शौकीन दीक्षा की प्रारंभिक पढ़ाई दरभंगा के ही होली क्रॉस स्कूल और रोज पब्लिक स्कूल से हुई है। उन्होंने स्नातक और सी ए की पढ़ाई सूरत, गुजरात से पूरी की।