दिवाली से पहले पुलिस की सख्ती, पीकर हंगामा करनेवाले को जेल

दिवाली से पहले पुलिस की सख्ती, पीकर हंगामा करनेवाले को जेल

दिवाली से पहले पुलिस की सख्ती, पीकर हंगामा करनेवाले को जेल। चंपारण में शराब पीकर अश्लील हरकत तथा गाली-गलौज करनेवाला धराया।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना क्षेत्र में थाना पुलिस ने एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। शराबी का नाम सलमान अंसारी साकिन रामगढ़वा निवासी है। अपने घर से धब्धबवा रिश्तेदारी में आया था। शराब के नशे में चूर था। औरैया चौक पर लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था तथा अश्लील हरकत कर रहा था। सलमान की हरकतों से लोग परेशान हो रहे थे। इसी बीच किसी ने आदापुर थाना पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति शराब के नशे में चूर हंगामा कर रहा है तथा गाली गलौज भी कर रहा है। आदापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पियक्कड़ को पकड़ लिया तथा थाने ले जाकर कांड संख्या 327 दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक की हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी आदापुर थाना पुलिस ने दी है।

नीतीश ने आरक्षण कोटा 50 से बढ़ाकर 65 % करने का किया प्रस्ताव