DK ने कहा पसंद है Pathaan, शाहरुख का सबसे बड़ा प्रशंसक हूं

दिग्गज क्रिक्रेटर दिनेश कार्तिक (DK) ने शाहरुख खान की तर्ज पर ट्विटर पर चलाया #AskDK अभियान। पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा। Pathaan और शाहरुख पर भी बोले।

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (DK) ने मंगलवार को ने शाहरुख खान की तर्ज पर ट्विटर पर #AskDK अभियान चलाया। देखते-देखते यह पहले स्थान पर ट्रेंड करने लगा। कार्तिक प्रशंसकों ने सवालों की झड़ी लगा दी। एक ने कार्तिक से पूछा कि कि पठान फिल्म के बारे में उनकी राय क्या है और शाहरुख खान कैसे अभिनेता हैं? जवाब में कार्तिक ने कहा कि उन्हें Pathaan पसंद है। शाहरुख के बारे में उन्होंने कहा कि वे उनके सबसे बड़े प्रशंसक हैं ( Loved pathaan . Biggest admirer @iamsrk Only good wishes and love for him)।

डीके का पठान फिल्म और शाहरुख खान पर इस तरह बेबाक बोलना साहस की बात है। आज देश में जो सांप्रदायिक माहौल बना दिया गया है और मुस्लिम समुदाय को जिस प्रकार हिंदूवादी संगठन टारगेट कर रहे हैं, उस स्थिति में पठान फिल्म की किसी सेलेब्रेटी द्वारा प्रशंसा किया जाना बड़ी बात है। हो सकता है, उनके इस बयान से कई ताकतवर लोग कार्तिक से खफा हो जाएं। यह खतरा मोल कर भी शाहरुख के पक्ष में बोलना सराहनीय है।

क्रिकेट खिलाड़ी दिनेश कार्तिक से उनके प्रशंसकों ने एक से एक रोचक सवाल किए। इन सवालों में क्रिकेट से जुड़े सवाल भी है और समाज से जुड़े भी। एक ने पूछा कि पुराने खिलाड़ियों में वे किसके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना चाहेंगे। डीके ने किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, बल्कि कहा-Sir Isaac Vivian Alexander Richards।

कार्तिक के एक प्रशंसक ने लिखा कि वह जुड़वां बच्चों का पिता है। बच्चे आठ साल के हो गए हैं। प्रशंसक ने कार्तिक से पूछा कि एक पिता के रूप में उनकी यात्रा कैसी चल रही है, तो कार्तिक ने जवाब दिया- कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है, पर मजा आ रहा है। लोग कहते हैं एक से दो होना डबल ट्रबल है। यह कहावत बिल्कुल सही है (Two is double trouble they say, ita VERY TRUE)।

पहले अडानी के जहाज में मोदी जी जाते थे, अब मोदी जी के जहाज…

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464