दुनिया में तिरंगा लहराने वाली बेटियां अपने ही देश में न्याय मांग रहीं

बिलकिस रेप केस में दोषियों की रिहाई पर उन्हें मिठाई खिलाने-माला पहनाने के बाद अब यह दिन भी देश को देखना पड़ रहा। तीन दिन हो गए, बेटियां मांग रहीं न्याय।

दुनिया भर में तिरंगा लहराने वाली बेटियां अपने ही देश में तीन दिनों से न्याय मांग रहीं। दिल्ली में धरने पर बैठी हैं। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित 30 पहलवान तीन दिनन से दिल्ली में धरने पर बैठे हैं। महिला खिलाड़ियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृज भूषण शऱण सिंह तथा कई कोचों पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इतने गंभीर आरोप के बाद भी कितने नेता, कितने दल बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं?

ये बेटियां जब ये देश के लिए मेडल जीत कर लाती हैं, तो इनके साथ सभी फोटो खिंचवाते हैं, पर आज उनके धरने पर कितने लोग जा रहे हैं? पहले बेटी के साथ अन्याय होने पर सारे लोग विरोध करते थे। अब बेटी के साथ अन्याय होने पर अन्याय करने वाले का धर्म देखा जाता है, पार्टी देखी जाती है। बेटियों का भी धर्म और जाति देखी जाती है।

सोशल मीडिया पर कई लोग यहां तक आशंका जता रहे हैं कि अगर बेटियां एक-दो दिन और भी धरने पर बैठ गईं, तो उन्हें भी किसानों की तरह देशद्रोही न कहा जाने लगे। फिल्मकार विनोद कापरी ने कहा-एक दो दिन और धरना और चलने दीजिए। देश के गौरव बढ़ाने वाले इन खिलाड़ियों को देशद्रोही,एजेंडाधारी,टुकड़े टुकड़े गैंग तक कहा जाने लगेगा। कुछ चैनलों को अभी से इन्हें बदनाम करने के काम पर लगा दिया गया है।

राजद ने महिला खिलाड़ियों के प्रति समर्थन जताया है। राजद ने कहा-Sexual Harassment रोज होता है.. कुश्ती खिलाड़ियों का कैम्प लखनऊ में ही क्यों लगाया जाता है? क्योंकि वहां @sharan_mp का घर है, शोषण करना आसान है विश्व विख्यात भारतीय महिला एवं पुरुष पहलवानों ने लिखित सूचना खेलमंत्री@ianuragthakur से लेकर PM @narendramodi तक को दी अब बचा क्या है!

मीडिया की हालत यह है कि उसे कुश्ती संघ के अध्यक्ष के दल का नाम लिखने से भी परहेज है। राजद महिला प्रकोष्ठ ने महिला टीवी एंकर को टैग करते हुए कहा- @chitraaumआपके ट्वीट में आरोप पर आक्रोश कम और आरोपी के लिए संवेदनाएँ ज्यादा दिख रही है! धन्यवाद इस भारी भरकम ट्वीट के लिए जिसमें उस दबंग सांसद के शक्ति-स्रोत का नाम लेने तक से आपने तौबा कर लिया! नारी शक्ति आज धन्य हो गई!

विधि मंत्री के गाँव में चला अतिक्रमणकारियों के घरों पर बुलडोज़र

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464