पूर्वी चंपारण : जातिसूचक अपशब्द कहने का आरोपी गिरफ्तार

जातिसूचक अपशब्द कहने के आरोपी आदापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवानपुर के विशाल सिंह को आदापुर थाना पुलिस ने टावर चौक से गिरफ्तार किया।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवानपुर के मंटू सिंह के पुत्र विशाल कुमार सिंह को आदापुर थाना पुलिस ने टावर चौक से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि 6 माह पहले विशाल कुमार सिंह ने हरीमन पासवान, लक्ष्मीपुर को मारपीट करके जातिसूचक अपशब्द का प्रयोग किया, जिससे वादी हरीमन पासवान ने आदापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया। मामला एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज कराया गया। प्राथमिकी के अनुसार विशाल सिंह ने दबंगई दिखाकर अपशब्द का इस्तेमाल किया, जिससे हरीमन पासवान अपमानित महसूस किया और आदापुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया।

6 माह से फरार अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर आदापुर थाना पुलिस ने टावर चौक से ही गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसकी पुष्टि आदापुर थाना अध्यक्ष राजीव नयन कुमार ने की है।

लापता डॉ. संजय की तलाश में Bihar Police ने बनाई SIT

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464