एलिट इंस्टिट्यूट के निदेशक ने जेईई, नीट में सफलता के दिए टिप्स
एलिट इंस्टिट्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने जेईई और नीट (मेडिकल) के परीक्षार्थियों को बताया कैसे मिलेगी सफलता। ये हैं कुछ खास टिप्स।
इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश-परीक्षाओं में अपने बेहतर परिणाम को लेकर चर्चित पटना के प्रसिद्ध संस्थान एलिट इंस्टिट्यूट ने जेईई और नीट (मेडिकल) के परीक्षार्थियों के लिये कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुये संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि जेईई-मेन और नीट (मेडिकल) की परीक्षा के तारीख की अंतिम-घोषणा इस महीने में आने की संभावना है। अंतिम समय में प्रत्येक विषयों के उन टॉपिक पर प्रश्नों का अभ्यास, डिस्कशन और समय-समय पर टेस्ट लेना जरूरी है, जो ज्यादा अंक वाले हैं और जहाँ से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। एनसीईआरटी की किताबों को मानक मानते हुये स्टैंडर्ड क्वेश्चन-बैंक से पिछले वर्षों में आये हुये प्रश्नों को हल करना चाहिये। अभी विद्यार्थियों को रिविजन, प्रैक्टिस और टेस्ट से गुजरना चाहिये।
उन्होंने बताया कि समय-प्रबंधन के साथ-साथ अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त होकर तैयारी करनी चाहिये और इसके लिये नियमित-व्यायाम, योगासन, प्राणायाम आदि क्रियाओं को करना चाहिये, जिससे उन्हें सकारात्मकता की अनुभूति हो और वे विषय-संबंधी चीजों को बखूबी याद रख पायें, जिससे वे अपना बेस्ट दे पाने में सक्षम हों।
परीक्षा के अंतिम-समय में छात्र-छात्राओं में तनाव के कारण हड़बड़ी, आत्मविश्वास की कमी और मनोवैज्ञानिक-दबाब देखा जाता है, ऐसे समय में स्टूडेंट्स के लिये ये टिप्स लाभकारी हैं।