नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के महुआवा थाना क्षेत्र में गोलीकांड के दो अपराधी को घटनास्थल पर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भूमि विवाद में राकेश ठाकुर साकिन महुआवा के रहनेवाले व्यक्ति को सीतामढ़ी से आए अपराधियों ने महुआवा सैनिक रोड के नजदीक गोली मार दी। बीकेश सोनार और भंगी ठाकुर साकिन सीतामढ़ी दोनों अपराधी अपाची मोटरसाइकिल से पहुंचे तथा राकेश ठाकुर को गोली मार दी। दोनों अपराधियों को महुआवा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर अपाची मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया। दोनों अपराधी घटनास्थल से भागने मं असफल रहे। घायल ठाकुर को छौड़ादानो सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने मोतिहारी रेफर कर दिया। घायल का इलाज मोतिहारी के रहमानिया हॉस्पिटल में चल रहा है। महुआवा थाना अध्यक्ष ने बताया है कि घायल व्यक्ति की स्थिति कुछ सुधार है। उसके आने के बाद उसका बयान लिया जाएगा कि इस घटना में और कोई शामिल है या नहीं।

मुकेश सहनी India Alliance में शामिल, तेजस्वी ने दी तीन सीट

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464