लोकसभा चुनाव का पहला चरण आज संपन्न हो गया। इस चरण में सबसे अधिक मतदान बंगाल में हुआ और बिहार में सबसे कम वोट डाले गए। बंगाल में 77.57 प्रतिशत तथा बिहार में 46.32 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार के औरंगाबाद में 49.95, गया में 48.54, जमुई में 47.09 तथा नवादा में 40.20 प्रतिशत मतदान हुआ। देश के 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ।

राजस्थान में 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक गंगानगर में 60.29 प्रतिशत मतदान हुआ। यह किसान आंदोलन का इलाका है। इसी तरह उत्तराखंड में कुल औसत – 53.56 प्रतिशथ मतदान हुआ। नैनीताल- 59.36 हरिद्वार – 59.01 अल्मोड़ा – 44.43 टिहरी – 51.01 गढ़वाल – 48.79 प्रतिशत वोट डाले गए।

उत्तर प्रदेश के आठ क्षेत्रों में मतदान हुआ। सबसे अधिक सहारनपुर में 63.29 प्रतिशत, कैराना में 58.68, मुजफ्फरनगर में 54.91, बिजनौर में 54.68, नगीना में 58.05, मुरादाबाद में 57.65,पीलीभीत में 60.23 तथा सबसे कम रामपुर में 52.42 प्रतिशत मतदान हुआ। रामपुर में सबसे कम मतदान बड़ा सवाल बना हुआ है। उप्र के कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें पुलिस वाले मतदाताओं के आईडी कार्ड की जांच कर रहे हैं, जबकि यह कार्य उनका नहीं है। आईडी कार्ड की जांच भीतर मतदान केंद्र में होती है।

बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले चरण की सभी चारों सीटें इंडिया गठबंधन जीत रहा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई से लोग नाराज हैं। मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश साफ दिख रहा है और देश की जनता ने बदलाव के लिए मतदान किया है। खबरों के अनुसार शहरों से कम मतदाता निकले, यह भी भाजपा के लिए परेशान करने वाली खबर है।

बिहार में पहले फेज की चार सीटों पर जानिए किसकी हवा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427