फ्लिपकार्टकी कारोबारी धोखाधड़ी फेसबुक पर जबर्दस्त बहस का मुद्दा बन गयी है जिस कारण यह टॉप ट्रेंड में पहुंच गया है.
दर असल ई कामर्स कम्पनी ने 799 रुपये मूल्य की सैंडल महज 399 में देने का दावा कर रही है, लेकिन एक खरीददार ने इस धोखाधड़ी को पकड़ लिया. कोलकाता के मणिशंकर सेन ने इस सैंडल का असल मूल्य वाली तस्वीर फेसबुक पर डाल दी जिसमें 399 रुपये स्पष्ट रूप से दिख रहा है.
सेन ने जब यह तस्वीर फेसबुक पर डाली तो जवाब में फ्लिपकार्ट ने सेन को जवाब देते हुए सॉरी बोला और आश्वासन दिया कि इसे ठीक कर दिया जायेगा.
एक फेसबुक यूजर ने लिखा है कि ई कामर्स की ये कम्पनी फोटो शाप से तस्वीरों को छेड़-छाड़ करके गाहकों वरगलाती है.