दिल्ली के बाद अब बिहार से भी मैगी को क्लीन बोल्ड करते हुए सरकार ने इसकी बिक्री पर पाबंदी लगा दी है.maggi

इसके लिए बाजाब्ता प्रेस कांफ्रेंस कर खाद्य सुरक्षा आयुक्त आनंद किशोर ने मैगी पर एक माह के लिए बैन लगाने की घोषणा की. एक माह तक मैगी दुकानों और मॉलों में नहीं बिकेगा और न ही उसका डिस्प्ले किया जाएगा.

गौरतलब है कि मैगी में न्यूनतम मात्रा से ज्याद लेड पाये जाने के कारण कई राज्यो में बैन लगा दिया गाया है. इस मामले के बाद बिहार सरकार ने भी यहां बिकने वाली मैगी के सैंपल को कोलकाता जांच के लिए भेजा और जब रिपोर्ट आयी तो इस पर पाबंदी लगा दी गयी.

आनंद किशोर ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी राज्य के विभिन्न जिलों से मैगी के सेंपल इकट्ठा करेंगे। जिलों से सेंपल जमा करने के लिए 500 से अधिक फूड इंस्पेक्टरों को तैनात किया जाएगा। इन सैंपलों को भी जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट मिलने पर एक माह बाद फिर से मैगी पर पाबंदी के मामले पर विचार किया जाएगा।

By Editor