बिहार में शाम पांच बजे तक 54.14 प्रतिशत मतदान की खबर है। वहीं उत्तर प्रदेश में शाम पांच बजे तक 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। बाद में इस मतदान प्रतिशथ के बढ़ने के आसार हैं। देश भर में 62.31 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक प. बंगाल में 75.66 प्रतिशत तथा सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 35.75 प्रतिशत मतदान की सूचना है।
बिहार के समस्तीपुर में सबसे अधिक तथा मुंगेर में सबसे कम मतदान हुआ। सबसे अधिक समस्तीपुर में 56.36 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मुंगेर में सबसे कम 51.44 फीसदी वोट डाले गए। वहीं बेगूसराय में 54.08, दरभंगा में 54.28 तथा उजियारपुर में 54.93 प्रतिशत मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश में 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ। अकबरपुर 55.22 प्रतिशत, बहराइच 55.97 प्रतिशत, धौरहरा 62.72 प्रतिशत, इटावा 54.35 प्रतिशत, फर्रुखाबाद 56.93 प्रतिशत, हरदोई 55.73 प्रतिशत, कन्नौज 59.05 प्रतिशत, कानपुर 50.91 प्रतिशत, खीरी 62.75 प्रतिशत, मिश्रिख 54.37 प्रतिशत, शाहजहांपुर 51.52 प्रतिशत, सीतापुर 60.90 प्रतिशत तथा उन्नाव में 53.97 प्रतिशत की सूचना है।
झारखंड के सिंहभूम में सबसे अधिक मतदान हुआ। यहां 66.51 प्रतिशत मतदान की सूचना है. जबकि खूंटी में 65.82, लोहरदगा में 62.60 और पलामू में 59.99 प्रतिशथ मतदान की जानकारी मिली है।
बिहार के मुंगेर में राजद समर्थकों को थाने में बैठा कर रखने की जानकारी मिली है। युवा राजद अध्यक्ष को लखीसराय में पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बैठा कर रखा। इससे राजद समर्थकों में रोष देखा गया। राजद ने कहा मुंगेर में ललन सिंह बुरी तरह से हार रहे हैं! बौखलाहट में पागलों की तरह लगातार सबको गुंडों की धमकी दिलवा ही रहे थे, अब हताशा में राजद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करवा रहा है! वैश्य समाज से आने वाले जिला राजद युवा अध्यक्ष को बेवजह गिरफ्तार करवा कर थाने में बिठा दिया है धूर्त ललन सिंह ने!
मुंगेर की जनता और व्यवसायी बन्धु इन सड़कछाप गुंडों से डरनेवाले नहीं!