गायों को कसाइयों के हाथ बेचता है ISKCON : मेनका गांधी

गायों को कसाइयों के हाथ बेचता है ISKCON : मेनका गांधी। मेनका के इस गंभीर आरोप को मीडिया ग्रुपों ने गायब किया। अखिलेश बोले बड़े षडयंत्र का संकेत।

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने इस्कॉन (ISKCON) पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON ) को धोखेबाज संगठन कहा और आरोप लगाया कि यह संगठन गायों को कसाइयों के हाथ बेचता है। उनके इस आरोप का इस्कॉन ने खंडन किया है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा गोपालक कृष्ण के उपासकों पर विभत्स आरोप लगा रही है। यह किसी बड़े षडयंत्र का संकेत है।

मेनका गांधी ने कहा कि वह आंध्र प्रदेश में इस्कॉन की अनंतपुर गौशाला गई थीं। वहां एक भी सूखी गाय (ऐसी गाय जो दूध न देती) और बछड़ा नहीं मिला। इसका मतलब है कि सभी बेच दिए गए। मेनका ने कहा कि इस्कॉन अपनी सारी गायें कसाइयों को बेच देता है। इस्कॉन दावा करता है कि वह गायों की जितनी सेवा करता है उतना कोई नहीं करता। वे सड़कों पर ‘हरे राम हरे कृष्ण’ गाते हैं। कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है, लेकिन शायद, किसी ने भी इतने मवेशी कसाइयों को नहीं बेचे हैं जितने उन्होंने बेचे हैं।

इस्कॉन के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास ने मेनका गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि धार्मिक संस्था न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर गाय और बैल की सुरक्षा और देखभाल में सबसे आगे रही है। हालांकि बयान में मेनका के उन आरोपों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है कि वहां कोई सूखी गाय अथवा बछड़ा क्यों नहीं मिला।

उध सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाइयों ने पहले भूमाफ़ियों से मिलकर राधास्वामी सत्संग को निशाना बनाया और भाजपा के लोग अब गोपालक भगवान कृष्ण के उपासकों पर ही कसाइयों को गाय बेचने का वीभत्स आरोप लगा रहे हैं। विश्वभर के ISKCON के अनुयायी इस आरोप से व्यथित और दुखी हैं। भाजपा सरकार को स्पष्टीकरण देना ही होगा क्योंकि इसका संबंध सिर्फ़ प्रदेश व देश से ही नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय छवि से भी है क्योंकि कृष्ण चेतना को समर्पित ISKCON का विस्तार सम्पूर्ण विश्व में है। जनता का सवाल ये है कि भाजपा के लोग किस वजह से समाज में ऐसा वैमनस्य फैलाना चाहते हैं और किसके कहने पर? इस्कॉन पर आरोप किसी बड़े षड्यंत्र का संकेत है।

नवादा पुलिस ने बिना हेलमेट तेज बाइकर्स को पकड़ा, फाइन नहीं, दिया गिफ्ट

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464