20 वर्ष में 65 हजार हत्या,25 हजार बलात्कार, तेजस्वी के प्रहास से सहमा NDA20 वर्ष में 65 हजार हत्या,25 हजार बलात्कार, तेजस्वी के प्रहास से सहमा NDA

बिहार में इंडिया गठबंधन के चेयरमैन, राजद नेता तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में एक बड़े व्यवसाई की हत्या, सीवान में एक साथ तीन लोगों की हत्या के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए पटना से प्रकाशित अखबारों को भी चेतावनी दे दी। कहा कि सुधर जाओ, वरना…।

बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना गांधी मैदान के निकट उनके घर के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई। उधर सीवान में तीन लोगों की हत्या कर दी गई, लेकिन इतनी बड़ी खबर को कई बड़े अखबार वालों ने पहले पन्ने परजगह नहीं दी। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जब बड़े उद्यगपति सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की जान की कीमत समझी जा सकती है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब लालू जी का राज था, तो चींटी के भी मरने पर पहले पन्ने पर खबर छपती थी, लेकिन आज इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद उसे पन्ने पर जगह नहीं मिलती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अखबार वाले सुधर जाएं, वरना वे अपने समर्थकों से कहेंगे कि इन अखबारों का बहिष्कार करें। ये अखबार गांव में नहीं जा पाएंगे। उनकी इस चुनौती का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने ये बातें पटना में राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।

तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भले ही गोपाल खेमका की हत्या हो जाए, लेकिन खबरदार नीतीश-भाजपा राज को कोई जंगल राज नहीं कहेगा।

इधर गोपाल खेमका की हत्या से राज्यभर के व्यवसाइयों में गुस्सा और चिंता देखी जा रही है। गांधी मैदान के निकट ट्वीन टावर में रहने वाले गोपाल खेमका जब बीती रात साढ़े ग्यारह बजे अपने घर पहुंचे, तो पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद पुलिस पहुंची, जबकि उनके घर से गांधी मैदान थाना महज 300 मीटर की दूरी पर है।

 

By Editor