अखिलेश ने पसमांदा के बड़े नेता गुड्डू जमाली को पार्टी में कराया शामिल

अखिलेश ने पसमांदा के बड़े नेता गुड्डू जमाली को पार्टी में कराया शामिल। आजमगढ़ उपचुनाव में जमाली को मिले थे 2.66 लाख वोट। पूर्वांचल में सपा हुई मजबूत।

पूर्वांचल में पसमांदा के बड़े नेता गुड्डू जमाली उर्फ शाह आलम बुधवार को बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए। उन्हें खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल कराया। इस अवसर पर सपा के सभी प्रमुख नेता उपस्थित थे। इससे ही समझा जा सकता है कि गुड्डू जमाली का पार्टी में शामिल होने का कितना महत्व है।

गुड्डू जमाली वही नेता हैं, जो आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा के टिकट पर खड़े हो गए थे और उन्हें 2.66 लाख वोट मिले थे। परिणाम यह हुआ हुआ कि आजमगढ़ जो दशकों से सपा का गढ़ रहा है, वहां सपा को हार का मुंह देखना पड़ा। यहां सपा के धर्मेंद्र यादव सिर्फ आट हजार वोट से हार गए। अब अखिलेश यादव ने भी लोकसभा चुनाव के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। खासकर राज्यसभा चुनाव में उनके आठ विधायकों के पाला बदलने से लगे झटके से उबरने की कोशिश भी कर रहे हैं।

गुड्डू जमाली के बारे में कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव उन्हें विधान परिषद में भेजना चाहते हैं। प्रदेश में परिषद चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले होनेवाले हैं। ऐसा करके वे राज्य में मुस्लिमों और खासकर पसमांदा मुस्लिम में संदेश देना चाहते हैं कि पार्टी उनके साथ खड़ी है। राज्यसभा में किसी मुस्लिम को नहीं भेजने के कारण सपा प्रमुख को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। गुड्डू जमाली को परिषद में भेज कर अखिलेश यादव उस आलोचना को वहीं रोक देना चाहते हैं और मुस्लिमों में सकारात्मक संदेश देना चाहते हैं।

अखिलेश यादव ने जमाली को पार्टी में शामिल कराते हुए कहा मैं गुड्डू जमाली जी का स्वागत करता हूं। 24 में भविष्य की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं। इस पार्टी में आपको रहकर अपने घर जैसा लगेगा, आप अपनी पार्टी में वापस आए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कभी समुद्र मंथन हुआ था, इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं, दूसरी तरफ वह लोग हैं जो संविधान की धज्जियां उड़ाना चाहते हैं।

सीटों की चिंता के साथ चिराग दिल्ली में, जमुई पहुंचे तेजस्वी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427