गुजरात में भी इंडिया से डरी भाजपा, OBC आरक्षण का कोटा बढ़ाया

गुजरात में भी इंडिया से डरी भाजपा, OBC आरक्षण का कोटा बढ़ाया। 10 % था, अब 27 % किया। राजद ने कहा मुंबई बैठक से पहले ही दिखा असर। कांग्रेस ने क्या कहा?

विपक्षी दलों की तीसरी बैठक में बहुत कुछ होने वाला है। भाजपा को उसका अंदाजा है, इसलिए वह भीतर से डर गई है। पहले रसोई गैस की कीमत में 200 रुपए की कमी की और अब गुजरात में OBC आरक्षण का कोटा बढ़ा दिया है। पहले 10 प्रतिशत मिलता था, अब उसे बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया है। कांग्रेस पिछले एक साल से आरक्षण बढ़ाने के लिए आंदोलन कर रही थी।

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक के पहले ही इसका असर दिखाई पड़ने लगा है। इंडिया गठबंधन के दबाव में भाजपा को अब वैसे मुद्दों पर पुनर्विचार करने को मजबूर होना पड़ रहा है जिसे वह अबतक नजरअंदाज करती रही है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि जनवरी 2022 में ही सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को आयोग गठित कर ओबीसी के आबादी की समीक्षा कर उसके लिए आरक्षण कोटा निर्धारित करने का आदेश दिया था। जिसके तहत गुजरात सरकार द्वारा गुजरात हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के एस झाबेरी के नेतृत्व में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया था। कई महीने पूर्व ही आयोग ने अपनी रिपोर्ट गुजरात सरकार को सौंप दी थी। इसके बावजूद उसे दबा दिया गया था। जिसे लागू करने के लिए इंडिया गठबंधन के महत्वपूर्ण घटक कांग्रेस द्वारा आन्दोलन की घोषणा की गई और गत 23 अगस्त को अहमदाबाद में विशाल धरना दिया गया। कल और परसों मुम्बई में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में भी यह मामला उठने वाला था जिससे भाजपा डर गई और आनन-फानन में गुजरात सरकार को झाबेरी आयोग के अनुशंसा के आलोक में ओबीसी के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ा कर 27 प्रतिशत करना पड़ा।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन के दबाव में केन्द्र की भाजपा सरकार को बिहार में हो रहे जातीय जनगणना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे को संशोधन करने को मजबूर होना पड़ा। इंडिया गठबंधन को दूसरी सफलता तब मिली जब केन्द्र सरकार को घरेलू रसोई गैस के कीमत में 200 रुपया कम करना पड़ा। और इस गठबंधन को अब तीसरी बड़ी सफलता गुजरात में मिली है जहां गुजरात की भाजपा सरकार को स्थानीय निकायों के चुनावों में ओबीसी के लिए पूर्व के 10 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ा कर 27 प्रतिशत करना पड़ा।

इधर गुजरात कांग्रेस ने कहा कि पिछड़ों को उसकी आबादी के अनुसार आरक्षण कोटा मिलना चाहिए। इससे पहले बिहार में जाति गणना पर भी भाजपा को बैकफुट पर जाना पड़ा। काफी आनाकानी के बाद, पहले विरोध करने के बाद अंततः जाति गणना का समर्थन करना पड़ा।

PUCL ने की जांच, बारसोई पुलिस गोलीकांड को बताया बर्बर

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464