गुजरात में भाजपा के बुरे दिन, बुजुर्ग ने पहना दी जूतों की माला

गुजरात में भाजपा से नाराजगी कितनी है, इसका नमूना तब दिखा, जब ढोल-बाजे के साथ घर-घर जा रहे प्रत्याशी को बुजुर्ग ने जूते-चप्पल की माला पहना दी।

यूं ही नहीं भाजपा के चाणक्य को गुजरात में पसीना आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गृह प्रदेश में चुनाव में दो हफ्ते का भी वक्त नहीं बचा है। इस बीच हालत यह है कि ढोल-बाजे के साथ घर-घर जा रहे भाजपा प्रत्याशी को एक बुजुर्ग ने जूते-चप्पल की माला पहना दी। बुजुर्ग ने पहले से माला तैयार रखी थी। जूतों की माला बगल में रखकर वे घर के दरवाजे पर खड़े थे। जैसे ही के भाजपा के प्रत्याशी करीब आए, बुजुर्ग ने जूतों की माला प्रत्याशी के गर्दन में पहना दी। इसका वीडियो वायरल हो गया। ये है वीडियो-

गुजरात में आम मतदाता में सरकार विरोधी भावना है, तो भाजपा के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोष है। रोष प्रमुख नेताओं को टिकट से वंचित किए जाने को लेकर है। साथ ही 2017 के बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए विधायकों को टिकट दिए जाने से भी नाराजगी है। स्थानीय नेताओं का कहना है कि वे दशकों से बाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें टिकट नहीं देकर दल-बदलुओं को दिया जा रहा है। इसी नाराजगी को कम करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह लगातार गुजरात में जमे हैं। मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी याद रखना चाहिए कि हिमाचल की तरह गुजरात में भी भाजपा अपने पिछले पांच साल के काम और उपलब्धि पर वोट नहीं मांग रही है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रीय मुद्दों की चर्चा कर रही है। भाजपा नीचे प्रचार कर रही है कि गुजरात सीमावर्ती प्रदेश है। इसलिए देश की रक्षा के लिए वोट दीजिए आदि-आदि। लेकिन लोगों में नाराजगी कम नहीं हो रही है।

इधर, राहुल गांधी के गुजरात में रैली करने की खबरें हैं। वे भारत जोड़ो यात्रा में विश्राम वाले दिन गुजरात जा सकते हैं।

भारत जोड़ो यात्रा में महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी भी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427