गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए इस बार का विधान सभा चुनाव आसान नहीं कहा जा सकता है. अगर एबीपी न्यूज-सीएसडीएस द्वारा जारी ओपिनियन पोल की मानें तो भाजपा के गढ़ में कांग्रेस उसे कडी टक्‍कर देती नजर आ रही है. वैसे गुजरात में लंबे समय से भाजपा की सरकार है और बतौर मुख्‍यमंत्री गुजरात की जनता ने नरेंद्र मोदी को सर आंखों पर बिठाया था, मगर जब से वे प्रधानमंत्री बने हैं. गुजरात की सत्ता में भाजपा को उन जैसा कोई विकल्‍प नहीं मिल पाया है. 

नौकरशाही डेस्‍क

जहां तक ओपिनियन पोल की बात है तो एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के पोल में दोनों दलों को 43-43 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है, जबकि 14 प्रतिशत वोट अन्य को मिल सकते हैं. हालांकि इस कांटे की टक्कर के बावजूद 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 95 सीटें मिलती नजर आ रही हैं और कांग्रेस को 82 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि 5 सीटें अन्य को मिल सकती हैं.

पोल के अनुसार, जीएसटी इस बार भाजपा के गले की फांस बनती दिख रही है, जिस वजह से नाखुश व्यापारी इस बार कांग्रेस की तरफ ज्यादा झुके हुए नजर आ रहे हैं. तो पाटीदार समाज भी कांग्रेस की ओर रुख कर सकता है. उधर अनुमान है कि कोली समाज में से भाजपा को कांग्रेस की तुलना में 26 प्रतिशत वोट अधिक मिल सकते हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427