हंसी-हंसी में खड़गे ऐसा बोले कि भाजपा हुई पानी-पानी, सदन में ठहाके

राज्यसभा में हंसी-हंसी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसी बात कही कि भाजपा हुई पानी-पानी। विपक्षी सदस्यों ने लगाए ठहाके।

राज्यसभा में भारत को दो ऑस्कर पुरस्कार मिलने पर बधाई दी जा रही थी। सत्ता पक्ष के नेता को 10 मिनट का समय मिला और विपक्ष के नेता खड़गे को केवल दो मिनट का वक्ति दिया गया। लेकिन दो मिनट में ही खड़गे ने भाजपा को पानी-पानी कर दिया। उन्होंने नाटू-नाटू गीत के लिए फिल्म की टीम को बधाई देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष से उनका बस एक ही निवेदन है कि गीत का श्रेय गीतकार को दीजिए। इसका भी श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को मत दे दीजिए कि प्रधानमंत्री ने ही गीत लिखा, उन्होंने ही फिल्म बनाई। और मोदी जी की वजह से ही देश को ऑस्कर मिला। खड़गे के इतना कहते ही विपक्षी बेंच से ठहाके फूट पड़े, जबकि सत्ता पक्ष के सदस्य झेंप मिटाने में लग गए।

सोशल मीडिया में खड़गे के भाषण का वह अंश ट्रेंड कर रहा है। लोग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बोलने के अंदाज की सराहना कर रहे हैं। उन्हें हंसी-हंसी में भाजपा को घायल कर दिया। भाजपा ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी को भी निशाने पर ले लिया। लोग कह रहे हैं कि खड़गे ने बात सही कही, अब भाजपा करे, तो क्या। सोशल मीडिया में भाजपा समर्थक परेशान हैं।

इधर युवा कांग्रेस ने लगातार दूसरे दिन दिल्ली में प्रदर्शन करके अडानी-मोदी भाई-भाई के नारे लगाए। युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि अगर चौकीदार चोर नहीं है, तो जेपीसी जांच से क्यों बाग रहा है। कहा कि अडानी महाघोटाले में PM मोदी की खामोशी ने पूरे देश में भ्रष्टाचार का शोर मचा दिया है। एक इंसान के फायदे के लिए सारे कर्तव्य और कानून ताक पर रख दिए गए हैं।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर शेयर करके कहा कि PM मोदी जिसे प्रणाम कर रहे हैं, वो कर्नाटक का अव्वल दर्जे का ‘हिस्ट्रीशीटर’ है। नाम है- फाइटर रवि इस पर सट्टेबाज़ी, मनी लांड्रिंग जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। फाइटर रवि BJP के टिकट का दावेदार भी है। जल्द BJP की वाशिंग मशीन में दाग धुल जाएंगे।

सुनो संघियों, तुमसे लड़ने के लिए मेरे पास जिगर भी है, जमीर भी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464