हरियाणा में दंगा : अखिलेश बोले नफरत की आग ही भाजपा मॉडल
हरियाणा में दंगा : अखिलेश बोले नफरत की आग ही भाजपा मॉडल। एक राज्य से दूसरे राज्य में फैल रही नफरत की आग। राहुल, केजरीवाल, जयंत चौधरी ने क्या कहा-
हरियाणा के नूह तथा गुड़गांव में दंगे की खबर चिंताजनक है। विपक्षी दलों ने शांति की अपील करते हुए भाजपा की नफरत की राजनीति को हिंसा के लिए जिम्मेदार बताया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा-ऐतिहासिक रूप से शांति-सौहार्द के लिए मशहूर हरियाणावासियों से अपील है कि वो किसी भी राजनीतिक साज़िश और अफ़वाहों से सजग-सतर्क रहते हुए अपना भाईचारा बनाए रखें। देश को हिंसा में धकेलकर राजनीतिक लाभ उठानेवालों के मंसूबे अमन-पसंद लोग कभी कामयाब नहीं होने देंगे। सपा ने कहा-भाजपा के राज में धीरे धीरे नफरत की आग एक से दूसरे राज्य में फैल रही है ये नफरत की आग ही दरअसल भाजपा का मॉडल है।2014 में विकास के दावे किए थे लेकिन विकास तो हुआ नहीं। अब अपने पुराने वायदों को भुलाने के लिए ये नए तमाशे और दंगे-फसाद भाजपा करवा रही है जिससे जनता भाजपा से 2014 के बारे में सवाल ही ना करे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा-भाजपा, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताक़तों ने पूरे देश में नफ़रत का केरोसिन फैला दिया है। सिर्फ़ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है।
Blanket & Pillow Shop of an old man at Gurgaon’s Sector-66 was put on fire by rioters. Report by @Sreya_Chattrjee pic.twitter.com/jGiP7gKsAQ https://t.co/IXFj0fW29B
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) August 1, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- हरियाणा के नूंह (मेवात) में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली है। पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं।हरियाणा की समस्त जनता से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें। अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सभी को मिल-जुलकर हराना है।
सोशल मीडिया पर कई ऐेसे वीडियो हैं, जिनमें घर- दुकान जला दिए हैं और जिनके घर-दुकान जले हैं उनका दुख दिख रहा है। दो दिन पहले पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने कहा था कि भाजपा को सत्ता चाहिए। सत्ता के लिए वह कुछ भी कर सकती है।
जाति गणना पर नीतीश की जीत, भाजपा ने मारी पलटी