हरियाणा से लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें किसानों की भाजपा से नाराजगी साफ देखी जा सकती है। कई गांवों में भाजपा प्रत्याशियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इधर आज हरियाणा से पूर्व BJP सांसद @ChBirenderSingh और उनकी पत्नी प्रेमलता चौधरी जी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं।
सोशल मीडिया एक्स पर किसान सेल के एक वीडियो में दिख रहा है कि किसानों के भारी विरोध के कारण अजय चौटाला को गांव से बाहर जाना पड़ा। वीडियो में किसान कह रहे हैं कि “जीब हम किसान बीमारी है तो म्हारे धोरे कै लेण आया इब” (अगर हम किसान बीमारी हैं, तो अब हमारे घर क्यों आया)। इसी तरह नताशा शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें किसान दुष्यंत चौटाला का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं और उन्हें भी उल्टे पांव गांव से बाहर जाना पड़ा है। नताशा ने वीडियो के साथ लिखा- हरियाणा– नहीं थम रहा दुष्यंत चौटाला का विरोध अब गामड़ा गांव के लोगों ने भी नही घुसने दिया गांव के अंदर। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार है, जो बता रहा है कि हरियाणा में इस बार भाजपा भारी संकट में है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने सिरसा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें किसान भाजपा नेता को खदेड़ रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-सुना है जिन प्रोपेगैंडा के पापा ने किसानों को हरियाणा और दिल्ली की सरहदों में नही घुसने दिया था, हरियाणा और पंजाब के किसान उन्हें अपने गांवों में भी घुसने नही दे रहे है??? वीडियो सिरसा का है..।
रांची में IndiaAlliance की रैली 21 को, तेजस्वी सहित देशभर के नेता जुटेंगे
इधर भाजपा के पूर्व सांसद चौधरी वीरेंद्र सिंह मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा-मेरा कांग्रेस में शामिल होना न सिर्फ घर वापसी है, बल्कि ये विचारधारा की वापसी भी है। मैं ये बात इसलिए कह रहा हूं- क्योंकि मैंने मान्यताओं को निभाया है। देश में नेताओं के लिए व्यावहारिक रूप से कुछ गरिमा व मान्यताएं हैं, जिन्हें निभाना चाहिए। क्योंकि मान्यताओं को निभाने से ही हमारा देश मजबूत होगा।