सीवान से शिवानंद गिरि

सीवान में लोक सभा चुनाव छठे चरण में 25 मई को होना है। सभी संभावित प्रत्याशी अपने अपने स्तर से भगवान के चरणों में पहुंच कर मत्था टेक रहे हैं, लेकिन हाल ही में उस समय सियासी गलियों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, जब दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और इस बार चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब गांधी मैदान में आयोजित राम कथा में दर्शन को पहुंची।

कन्या पूजन के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

उनकी कथा के दौरान पहुंच कर भगवान राम के दर्शन करने और भगवा चादर कंधे पर लेने को देख जितने अचंभित वहां मौजूद लोग हुए उससे ज्यादा राजनितिक गलियारे में चर्चा तेज हुई। इतना ही नहीं बुधवार को उस समय चर्चा और होने लगी, जब हिना शहाब शहर में मालवीय नगर में एक परिवार द्वारा आयोजित कन्या पूजा में उपस्थित हुईं।

यहां उन्होंने कन्या के पैर में रंग लगाया और उसे प्रणाम किया। इसके बाद हिना शहाब शहर में आयोजित श्रीराम शोभा यात्रा में भी पहुंची और यात्रा में शामिल भक्तों को पानी और फल दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह भारत की संस्कृति है और वह हमेशा स्टॉल लगाती हैं, लेकिन इस बार वह खुद उपस्थित हुईं। इधर लोगों में चर्चा को देख नतीजा यह हुआ कि एनडीए की प्रत्याशी विजयलक्ष्मी जदयू और भाजपा नेताओं के संग शहर में शोभा यात्रा के संग भ्रमण करने लगीं।

पहली बार राहुल-तेजस्वी एक मंच से, भागलपुर में बना दी हवा

हिना शहाब के अचानक राम के दरबार और कुंवारी कन्या पूजन किये जाने को लेकर यह साबित हो गया कि सिवान में भी नेताओं को राम भा रहे हैं और उनका सहारा लेकर सभी अपनी चुनावी नैया पार करना चाहते हैं।राजनीतिक जानकर इसको सियासी चश्मे से देख रहें हैं. उनलोगों का मानना है कि वोट की राजनीति के लिए हीना साहेब का एक चाल है लेकिन यदि उनको कुछ भी हिंदुत्व वोट आया तो सियासी फायदा निश्चित होगा.

बहरहाल, हिना के इस एक्टिविटी से भले ही उन्हें फयादा हो या नहीं हो लेकिन सिवान में काफ़ी चर्चा है ओर लोग सिवान की राजनीति के लिए शुभ संकेत मानते हैं.

नीतीश कुमार के विवादित बोल, लालू पर की व्यक्तिगत टिप्पणी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427