हम साथ हैं, साथ लड़ेेंगे, शिमला बैठक में एक-एक सीट पर होगा फैसला
हम साथ हैं, साथ लड़ेेंगे, शिमला बैठक में एक-एक सीट पर होगा फैसला। पटना में विपक्षी बैठक सफल। प्रेस वार्ता में राहुल, लालू, नीतीश, लालू, ममता सहित सभी बड़े नेता।
पटना में भाजपा विरोधी 17 दलों की बैठक उत्साह के साथ समाप्त हो गई। बैठक के बाद सभी नेता प्रेस वार्ता में बोले- लड़ाई विचारधारा की है। भाजपा देश से लोकतंत्र समाप्त करना चाहती है। हम 2024 में केंद्र की निरंकुश मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए एक हैं, एक हो कर लड़ेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि 10 या 12 जुलाई को फिर बैठक होगी। यह बैठक शिमला होगी, जहां एक-एक सीट पर फैसला लिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार सबसे पहले पहुंचे। उसके बाद एक-एक करके मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, महबूबा मुफ्ती, सीपीआई के डी राजा, सीपीएम के सीताराम येचुरी, सपा के अखिलेश यादव पहुंचे।
विपक्षी एकता बैठक में शामिल नेताओं ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में हैं। संविधान को खत्म किया जा रहा है। भाजपा नफरत की राजनीति के जरिये देश को भीतर से कमजोर कर रही हैै। केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष की आवाज बंद करने के लिए किया जा रहा है। भारत में प्रेस का गला घोंट दिया गया है। सत्ता से सवाल करनेवाले पत्रकार को जेल भेजा जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। देश का गरीब परेशान है। मोदी सरकार कुछ खास अमीरों की सरकार बन कर रह गई है। ऐसी स्थिति में देश में बदलाव जरूरी है।
सभी दलों के नेताओं ने संकल्प जताया कि 2024 लोकसभा चुनाव में मिल कर भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे। जो भी आपस में मतभेद होंगे, उन्हें आपस में मिल कर सुलझाएंगे। पूरा देश विपक्षी दलों की तरफ देख रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस, राजद, जदयू, सपा, तृणमूल, एनसीपी, शिवसेना, डीएमके, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, सभी वाम दल सहित 17 दलों के नेता शामिल थे।
देशभर के विपक्षी नेता पटना में जुटे, तिलमिलाई भाजपा