बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन ने हर स्तर पर तैयारी तेज कर दी है। साझा चुनावी घोषणापत्र के मुद्दे 30 जून को तय हो जाएंगे। इसके लिए कांग्रेस के दफ्तर में गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं की बैठक होगी।

गठबंधन का साझा चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के लिए बनी उप समिति की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में राजद सांसद और प्रवक्ता प्रो. मनोज झा, सांसद सुधाकर सिंह, अनवर पाशा और प्रो. सुबोध मेहता, कांग्रेस की तरफ से पूर्व आईपीएस करुणा सागर, अमिताभ दुबे तथा पटना विवि के अंग्रेजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. शिवजतन ठाकुर, भाकपा माले की मीना तिवारी तथा प्रो. अभ्युदय, सीपीआईएम के सर्वोदय शर्मा, वीआईपी के प्रो. दिनेश सहनी और नुरूल होदा, सीपीआई के प्रो जब्बार आलम और रामबाबू कुमार मौजूद रहेंगे। बैठक के एक सप्ताह के भीतर उप समिति घोषणापत्र को तैयार करके गठबंधन की समन्वय समिति के चेयरमैन तेजस्वी यादव को सौंप देगी। इसके बाद समन्वय समिति की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

इंडिया गठबंधन की कोशिश है कि जितनी जल्दी हो चुनाव घोषणापत्र जारी कर दिया। इसके बाद गठबंधन के सभी दल इसमें शामिल वादों को जनता के बीच ले जाएंगे। कोशिश यह है कि भाजपा को जनता के मुद्दों पर खींच कर लाया जाए तथा हिंदू-मुस्लिम के नाम पर ध्रुवीकरण होने से रोका जाए।

इंडिया गठबंधन जनता में यह भी संदेश देना चाहता है कि गठबंधन पूरी तरह एकताबद्ध है और अपने वादों पर टिका रहेगा। साझा घोषणापत्र सामने आ जाने से एनडीए पर दबाव बनाया जा सकेगा कि वह भी साझा घोषणापत्र जारी करे। अगर वह नहीं कर पाता है, तो गठबंधन इस मुद्दे पर घोरेगा।

 

By Editor