पटना के बापू सभागार में आयोजित छात्र संसद को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने युवा कार्यकर्ताओं से तीन खास बातें की। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी छात्रों के बीच कलम का वितरण कराया। कहा कि उन्होंने पेंसिल नहीं बांटी, कलम बांटी है। पेंसिल और कलम का फर्क भी बताया।
तेजस्वी यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए पूछा कि उन्होंने हर छात्र को कलम क्यों दी, पेंसिल क्यों नहीं दी। फिर खुद ही जवाब दिया। कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को बंदूक का लाइसेंस देने का निर्णय लिया है। इसका अर्थ है कि सरकार ने मान लिया है कि वह लोगों के जान-माल की रक्षा नहीं कर सकती है। बंदूक देकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। सरकार ने यह भी मान लिया है कि उसका शासन जंगल राज में बदल गया है।
तेजस्वी ने कहा कि पेंसिल का लिखा मिटाया जा सकता है, लेकिन कलम का लिखा मिटाया नहीं जा सकता। कलम से लिखने वाला व्यक्ति पूरी जिम्मेदारी से लिखता है। आप सबको भी जिम्मेदार बनना है। इस खटारा सरकार को सत्ता से बाहर करना है।
राजद नेता ने कहा कि चुनाव आयोग नई मतदाता सूची बनाएगा। यह गरीबों के साथ साथ साजिश है। उन्होंने छात्रों को यह जिम्मेदारी दी कि वे अपने गांव, पंचायत में इस बात की गारंटी करें कि किसी गरीब का नाम मतदाता सूची से बाहर नहीं हो।
उन्होंने कुछ बड़ी घोषणाएं भी कीं। कहा कि उनका सरकार बनी, तो 2000 एकड़ में एडुकेशनल सिटी बनाई जाएगी। कहा कि देश के सौ श्रेष्ठ कॉलेजों में बिहार का एक भी कॉलेज नहीं है। उनकी सरकार बनी, तो कॉलेज और विवि की स्थिति में सुधार करेंगे।