इंडियन एक्सप्रेस ने मायावती के भ्रष्टाचार की उड़ाई धज्जी

इंडियन एक्सप्रेस ने मायावती के भ्रष्टाचार की उड़ाई धज्जी। पहले पन्ने पर छापी लीड स्टोरी। बताया मायावती और उनके भाई ने कैसे औने-पौने खरीदे 261 फ्लैट।

इंडियन एक्सप्रेस ने गुरुवार को पहले पन्ने पर लीड स्टोरी छाप कर बसपा प्रमुख मायावती के भ्रष्टाचार की धज्जी उड़ा दी है। सारा पोल खोल कर रख दिया है। हेडिंग ही है मायावती, उनके भाई और भाई की पत्नी ने नोएडा में 261 फ्लैट खरीदे। वह भी आधी कीमत पर। उन्हें 46 परसेंट डिसकाउंट दिया गया। अखबार ने तथ्य दिए हैं कि जब मायावती, उनकी भाई और भाभी को सस्ती दर पर फ्लैट दिए गए, ठीक उसी समय अन्य खरीददारों से पूरी कीमत ली गई। अखबार ने तमाम गड़बड़ियों और नियमों का पालन नहीं करने के सबूत दिए हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि विपक्षी नेताओं के मामले में तुरत कार्रवाई करनेवाली सीबीआई और ईडी क्या मायावती के घर पहुंचेगी या उन्हें भी बचा लिया जाएगा। अब यह समझने में भी कोई परेशानी नहीं होगी कि आखिर क्यों मायावती विपक्षी राजनीति से दूर रहती है और 2024 लोकसभा चुनाव में वे किसकी मदद करेंगी यह भी स्पष्ट है।

अखबार ने लिखा है कि यह सारा भ्रष्टाचार ऑडिट से सामने आया। मायावती के भाई आनंद कुमार और भाभी विचित्र लता को जिस तरीके से ये फ्लैट दिए गए, उसमें भारी अनियमितता पाई गई है। फ्लैट की वास्तविक कीमत से बहुत कम दर पर फ्लैट दिए गए। मायावती और उनके भाई-भाभी को 46 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ फ्लैट दिए गए। आनंद कुमार को 135 और विचित्र लता को 126 अपार्टमेंट फ्लैट दिए गए। मायावती के भाई को 2,300 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से फ्लैट दिए गए जबकि उसी दौरान अन्य खरीदारों को 4,350 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से फ्लैट दिए गए।

पहले भी मायावती पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, पर कभी केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। क्या अब कार्रवाई होगी? तेजस्वी यादव के खिलाफ ऐसे सबूत मिले, तो उन्हें आज के आज जजेल भेज दिया जाएगा, लेकिन इतने बड़े खुलासे के बाद भी न तो भाजपा, न कोई केंद्रीय मंत्री, न कोई एजेंसी और न ही मायावती ने मुंह खोला है। सबके सब मौन हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में मायावती क्या करेंगी, इसे समझा जा सकता है।

मायावती के भ्रष्टाचार के इतने बड़े खुलासे के बाद भी गोदी मीडिया चुप है। सारे बड़े अखबारों के डिजिटल संस्करण भी इस खबर से दूरी बनाए हुए हैं। कल सुबह अखबार भी शायद ही इस खबर को प्रकाशित करें। जरूर सोशल मीडिया में लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लेखक अशोक कुमार पांडेय ने तंज कसा-261 फ़्लैट्स को लेकर लोग बेकार परेशान हैं। कार्यकर्ताओं के लिए ख़रीदे होंगे बहनजी ने।

इन 17 जिलों में 16 और 17 जून को झुलसाएगी गर्म हवा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464