(Panakkad Sayed Hyderali Shihab Thangal(Panakkad Sayed Hyderali Shihab Thangal

Indian Union Muslim League के अध्यक्ष व विख्यात धार्मिक नेता पनक्कड सैयद हैदर अली शिहाब थंगल (Panakkad Sayed Hyderali Shihab Thangal) का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.

(Panakkad Sayed Hyderali Shihab Thangal Passes away

थंगल ने केरल के एरनाकुलम के एक निजी अस्पतला में आखिरी सांस ली. वह कुछ महीने से लगातार बीमार चल रहे थे.

थंगल की मौत पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलेमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गहरे दुख का इजहार किया है. उन्होंने ट्वीट किया- थंगल का निधन न सिर्फ IUML के लिए बल्कि हमसब के लिए एक बड़ा नुकसान है. मुसलमानों के राजनीतिक सशक्तीकरण की दिशा में उनकी भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता.

थंगल कांग्रेस के नेतृत्व वाले युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के भी कद्दावर नेता थे. वह समस्त केरला जमियतुल उलेमा के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे.यह संगठन केरल के मुस्लिम स्कालरों की काफी प्रभावशाली संठन माना जाता है. हैदर अली केरल के पनक्कड थंगल परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य थे जिनके दम पर ही आइयूएमल सक्रिय रहता है.

हैदर अली सन 2009 में आईयूएमल ( IUML) के तब अध्यक्ष बने थे जब उनके बड़े भाई व पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष सैद मोहम्मद अली का निधन हो गया था.

वोट लूट का नया तरीका, वोट से पहले ही उंगली पर लगा दिया निशान

गौरतलब है कि आईयूएमल केरल की एक ताकतवर पालिटिकल पार्टी मानी जाती है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464