ढाई आखर प्रेम के… यात्रा समापन पर होंगे अनेक आयोजन
स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय जन नाट्य संघ ( इप्टा )द्वारा ढाई आखर प्रेम के… यात्रा का समापन 21-22 मई, 2022 को इंदौर में होगा।
इप्टा के ढाई आखर प्रेम के यात्रा के समापन पर इंदौर में कला, साहित्य, रंगकर्म गतिविधियां तो होंगी ही साथ ही स्वतंत्रता संग्राम स्थलों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
10 मई को इंडियन कॉफी हाउस में संम्पन्न हुई इप्टा की बैठक में इंदौर इप्टा की आयोजन समिति की ओर से विनीत तिवारी ने बताया कि यात्रा का समापन आयोजन 21-22 मई को संपन्न होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के विख्यात कलाकार एवं निर्देशक सुधन्वा देशपांडे (दिल्ली) शामिल होंगे। आयोजन में इप्टा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तनवीर अख्तर (पटना), राष्ट्रीय महासचिव राकेश (लखनऊ), राष्ट्रीय सचिव उषा आठले (मुम्बई), मनीष (दिल्ली), राजेश श्रीवास्तव (भिलाई) आदि के साथ देशभर में इप्टा की विभिन्न इकाइयों से कलाकार शिरकत करेंगे।
इस यात्रा में शामिल कलाकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शहादत स्थलों, प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे और वहाँ से एक मुट्ठी मिट्टी इकट्ठी करेंगे। सभी राज्यों से इसी तरह इकट्ठा की गई मिट्टी को भगत सिंह के गाँव खटकर कलाँ में ले जाकर पौधरोपण किया जाएगा।
घरेलू कामकाजी महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा-उषा कार्यकर्ताओं के मध्य एक नाट्य प्रस्तुति होगी साथ ही ऐसा ही एक आयोजन पीथमपुर में श्रमिकों के बीच भी होगा। विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर सद्भाव, इंसानियत, प्रेम के गीत गाए जाएंगे। अशोक दुबे (इंदौर), पंकज दीक्षित (अशोकनगर), मुकेश बिजौले (उज्जैन) द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत कबीर के भजनों से होगी। वरिष्ठ अभिनेत्री वेदा (लखनऊ) द्वारा दारियो फो के लिखे नाटक “एक अकेली औरत” की एकल प्रस्तुति होगी। मलयाली लेखिका ललिताम्भिका अन्तरजन्म की कहानी “धीरेन्दु मजूमदार की माँ” पर आधारित नाटक की प्रस्तुति देंगी जहाँआरा (पुणे)। इस नाटक का निर्देशन किया है जया मेहता (इंदौर) ने। इसके साथ ही शर्मिष्ठा के द्वारा साहिर को गीतांजलि दी जाएगी और जनगीत भी प्रस्तुत किये जाएँगे।
प्रेम, आपसी सद्भाव एवं इंसानियत का संदेश लेकर इप्टा द्वारा प्रथम चरण में देश के पांच हिंदीभाषी राज्यों में “ढाई आखर प्रेम के” यात्रा निकाली जा रही है।
इस बैठक में प्रमोद बागड़ी, अशोक दुबे, चुन्नीलाल वाधवानी, शफी शेख, विवेक मेहता, केसरी सिंह चिडार, रामआसरे पांडे, योगेंद्र महावर, सिस्टर रोजीना, सिस्टर गंगा, गुलरेज खान, राहुल इंकलाब, विजय दलाल, अभय नेमा, हरनाम सिंह आदि सम्मिलित हुए।
बैठक में सहयोगी संगठनों के तौर पर मध्य प्रदेश बैंक ऑफिसर्स एसोशिएसन, मध्य प्रदेश बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन, मध्यप्रदेश को आपरेटिव बैक एम्पलाईज फेडरेशन, मध्य प्रदेश घरेलू कामकाजी ट्रेड यूनियन, भगत सिंह दीवाने ब्रिगेड, इंदौर प्रेस क्लब, स्टेट प्रेस क्लब, सर्वोदय श्रमिक महिला संगठन, सिंधी अदबी संगत, ऐलान-ए-इंकलाब, प्रगतिशील लेखक संघ, भारतीय महिला फेडरेशन, एटक, सीटु, यथार्थ रंग समूह, रँगरूपिया, अनंत थियेटर, नेपथ्य, कबीर जनविकास समूह आदि जनसंगठनों ने अपनी सक्रिय भागीदारी की सहमति दी है।
‘श्रीलंका का BBS भारत के RSS जैसा, वही है संकट की जड़’