जमीन घोटाला : RSS ने ली थी 50 करोड़ में 400 करोड़ की जमीन

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने संघ पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पिछली भाजपा सरकार ने RSS से जुड़े संगठनों को दी थी 50 करोड़ में 400 करोड़ की जमीन।

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने संघ पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग सहित हर विभाग की फाइल खोली जा रही है। कांग्रेस सरकार ने संघ के पूर्व प्रमुख हेडगेवार की जीवनी को बाहर कर दिया है। अब एक नया मामला सामने आया है, जिसमें पिछली भाजपा सरकार ने RSS से जुड़े संगठनों और व्यक्तियों को 400 करोड़ की जमीन सिर्फ 50 करोड़ में दे दी। अब सरकार इस जमीन को वापस लेने की कार्रवाई कर रही है।

दो साल पहले वर्ष 2021 में भाजपा की बोम्मई सरकार ने चाणक्य विवि बिल लाया था, जिसे तब कांग्रेस तथा जदएस के सदस्यों ने विरोध किया था। भाजपा सरकार ने सेंटर फॉर एडुकेशन एंड सोशल स्टडीज नाम के संगठन को 400 करोड़ की जमीन सिर्फ 50 करोड़ में दे दी। विपक्ष में रहते हुए सिद्दारमैया ने आरोप लगाया था कि इस संगठन में संघ से जुड़े लोग हैं और उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए जमीन की बंदरबांट की जा रही है।

कर्नाटक की नई कांग्रेस सरकार ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार द्वारा एलॉट की गई जमीन के कई प्लाट रद्द किए जा रहे हैं। कई मामलों में जांच की जा रही है। जहां भी संघ को फायदा पहुंचाने की दृष्टि से महंगी जमीन को कौड़ियों के भाव दिया गया है, सब रद् किए जाएंगे। कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार संघ की नफरती विचारधारा को बढ़ाने के लिए सरकारी साधनों का दुरुपयोग कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता से काम करेगी। अगर कोई गुपचुप ढंग से बच्चों के दिमाग में जहर बोने का काम करता है, तो यह बहुत ही खतरनाक कार्य है और सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

उधर कर्नाटक भाजपा ने शनिवार को कहा कि उसने 100 वकीलों की टीम बनाई है, जो वर्तमान कांग्रेस सरकार के गैकानूनी कदमों का विरोध करेगी। न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।

‘नफरत का धंधेबाज’ मनीष कश्यप के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427