बंगाल में BJP नेताओं ने IPS अधिकारी को खालिस्तानी कहा, बवाल
बंगाल में BJP नेताओं ने IPS अधिकारी को खालिस्तानी कहा, बवाल। भाजपा के बड़े नेता सुवेंदु अधिकारी के सामने कार्यकर्ताओं ने अपमानित किया। ममता ने घेरा।
बंगाल में एक नया बवाल खड़ा हो गया है। भाजपा के बड़े नेता सुवेंदु अधिकारी के सामने उनके कार्यकर्ता एक सिख आईपीएस अधिकारी से उलझ गए और उन्हें खालिस्तानी कहा। इसके बाद वीडियो वायरलल हो गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिख अधिकारी को खालिस्तानी कहे जाने का सख्त विरोध किया है।
Today, the BJP's divisive politics has shamelessly overstepped constitutional boundaries. As per @BJP4India every person wearing a TURBAN is a KHALISTANI.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 20, 2024
I VEHEMENTLY CONDEMN this audacious attempt to undermine the reputation of our SIKH BROTHERS & SISTERS, revered for their… pic.twitter.com/toYs8LhiuU
बंगाल विधानसभा में भाजपा के नेता सुवेंदु अधिकारी मंगलवार को 24 परगना जिले के संदेशखाली जाना चाहते थे। वे घटनास्थल पर जाना चाहते थे, जिस पर आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह ने उन्हें आगे जाने से रोका। इस पर सुवेंदु अधिकारी नाराज हो गए। उनके नाराज होने के साथ उनके साथ चल रहे समर्थकों ने सिख आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को खालिस्तानी कहा। फिर तो थोड़ी देर में ही इसका वीडियो वायरल हो गया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा देश को बांटने की राजनीति करती है। पुलिस अधिकारी को खालिस्तानी कहना पूरी सिख बिरादरी का अपमान है। सोशल मीडिया पर भी लोग लगतार खालिस्तानी कहे जाने का विरोध कर रहे हैं। सभी इसके लिए भाजपा की देश विरोधी राजनीतिक को जिम्मेदार बता रहे हैं।
आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह धमालखाली में अपनी ड्यूटी पर थे। वहां पुलिस ने बैरियर लगा रखा है। वहां से आगे संदेशखाली जाने पर रोक है। पुलिस अधिकारी ने रोका तो सुवेंदु अधिकारी नाराज हो गए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अधिकारी को खालिस्तानी कहा। इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी के पगड़ी पहन लेने से ही वह खालिस्तानी हो जाता है? आपने आज तक क्या सीखा है? बाद में हाईकोर्ट से इजाजत मिलने पर सुवेंदु अधिकारी संदेशखाली पहुंचे।
मालूम हो कि संदेशखाली में महिला उत्पीड़न के आरोप के बाद से वहां तनाव की स्थिति है। भाजपा इस मुद्दे को बड़ा मुद्दा बना रही है।
RJD सिर्फ माई की पार्टी नहीं, बाप की भी पार्टी है : तेजस्वी