जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी की गई है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की सहमति के बाद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशरफ अंसारी ने नई सूची जारी की।
जो नए जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं उनमें बगहा के जिसा अध्यक्ष होंगे नौशाद अख्तर, प. चंपारण अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष होंगे ओजैर तनवीर, पूरावी चंपारण के शहजाद खान (इफ्तेखार), शिवहर के जावेद आलम, सीतामढ़ी के शकीलुर्रहमान, दरभंगा के अबुल खैर, दरभंगा शहर के नवाद अख्तर, सुपौल के मकसूद आलम।
इसी तरह मधुबनी जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जावेद अनवर बनाए गए हैं। अररिया के मुजाहिद आलम,किशनगंज के आमिर मिन्हाज, पूर्णिया के हसमत अली, पूर्णिया नगर के कयूम जफर, कटिहार के मो. शमी, कटिहार नगर के अशरफ चौधरी, मधेपुरा के मुर्शिद आलम, सहरसा के शमशाद आलम, मुजफ्फरपुर के शौकत अली, मुजफ्फर नगर के साजिद इनवर, गोपालगंज के इबरार खान, सीवान के शिबु शम्स, सारण के इम्तियाज परवेज, वैशाली के मुस्तफा हसन, समस्तीपुर के अताउरहमान, समस्तीपुर नगर के रियाज हसन चुन्नु जिला अध्यक्ष होंगे।
बेगूसराय के जिला अध्यक्षसरफराज शाह बनाए गए हैं। बेगूसराय नगर के कमालुद्दीन अंसारी, खगड़िया के शहाबुददीन अंसारी, नवगछिया के शकीलुद्दीन, भागलपुर के मेराजुद्दीन, भागलपुर नगर के बी यास्मीन, बांका के जफर आलम, मुंगेर के शाहिद अख्तर, लखीसराय के अरमान आलम, शेखुपार के शमसाद आलम, नवादा के आफताब आलम, नालंदा के इमरान रिजवी, बिहारशरीफ के अली रजा खान, बैढ़ के हैदर अली, पटना नगर के इम्तियाज कुरैशी भोजपुर के मुमताज वारसी अध्यक्ष बनाए गए हैं।