गुजरात चुनाव में शर्मनाक हार की पीड़ा झेल रहे अब जद यू को केरल से बुरी खबर मिली है. पार्टी के राज्यसभा सांसद ने सभापति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
गौर तलब है कि इससे पहले जदयू ने अपने दो राज्यसभा सांसदों शरद यादव और अली अनवर की सांसदी खत्म करवा चुका है. केरल के राज्यसभा सांसद व केरल प्रदेश के प्रसिडेंट पी वीरेंद्र कुमार ने जदयू के भाजपा संग मिलने के कारण पहले ही इस्तीफा देने का ऐलान किया था.
वीरेंद्र कुमार मार्च 2016 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।हालांकि इस्तीफा देने का फैसला उन्होंने काफी पहले ले लिया था। 29 नवंबर उन्होंने कहा था कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी के सांसद बने रहना नहीं चाहते। वीरेंद्र ने कहा थावह संघ परिवार में शामिल हो गए नीतीश कुमार के अधीनस्थ राज्यसभा सदस्य बने रहना नहीं चाहते.
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव में जदयू के तमाम उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी है. उसने 38 प्रत्याशी खड़े किये थे. दूसरी तरफ गुजरात में पहले इस पार्टी के एक असेम्बली सदस्य भी पार्टी छोड़ कर अपनी नयी पार्टी से चुनाव लड़ा और जीत चुके हैं. इस प्रकार गुजरात के अलावा अब केरल में भी जदयू का नामो निशान मिट गया है.