बिहार प्रशासनिक सेवा के  40 अफसरों के  लिए 2019 का पहला महीना बड़ा तोहफा लाने वाला है. ये तमाम अफसरान अब आईएएस कैडर के अफसर बन जायेंगे. संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में इस फैसले पर अंतिम मुहर लग गयी है.
इस फैसले से  साल 2013 से ले कर 2015 तक के अफसरों को फायादा होगा.
मंगलवार को यूपीएससी में हुई बैठक में बिहार सरकार का प्रतिनिधित्व सामान्य प्रशासन विभाग के प्राधनसचिव आमिर सुबहानी ने किया। बैठक में फिट पाए गए 40 अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति देने पर मुहर लगी। अब इन अफसरों के नाम केन्द्र सरकार को भेजे जाएंगे। संभावना है कि जनवरी के पहले सप्ताह में प्रोन्नति को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी.
मालूम हो कि राज्य प्रशासनिक अफसरों को निश्चित कार्यकाल और सेवा काल में किये गये कामों की बुनियाद पर  आईएएस कैडर में प्रोन्नति मिलती है. इस प्रोन्नति के बाद वे केंद्रीय सेवा के अफसर बन जाते हैं.
 
 

By Editor