JDU ने 40 सांगठनिक जिलों के 181 प्रभारी बनाए

JDU ने 40 सांगठनिक जिलों के 181 प्रभारी बनाए। अतिपिछड़े नेताओं को दिया मौका। एक-एक जिले के पांच-पांच, छह-छह प्रभारी। तीन जिले के 7-7 प्रभारी।

जदयू ने आज 40 सांगठनिक जिलों के प्रभारियों की घोषणा कर दी। लगता है पार्टी ने एक नया प्रयोग किया है। आम तौर से एक जिले के एक प्रभारी नियुक्त किए जाते हैं, लेकिन JDU ने 40 सांगठनिक जिलों के 181 प्रभारी बनाए हैं। इनमें बड़ी संख्या में अतिपिछड़े नेताओं को मौका दिया गया है। एक-एक जिले के पांच-पांच, छह-छह प्रभारी बनाए गए हैं। चार जिले ऐसे हैं, जहां सात-सात प्रभारी बनाए गए हैं। पटना, गया, मुजफ्फरपुर तथा बेगूसराय के सात-सात प्रभारी बनाए गए हैं।

पटना जिले के सात प्रभारी बनाए गए हैं। ये हैं डॉ. आसमां परवीन, परिमल कुमार, जितेंद्र पटेल, सविता नटराज, सतेेंद्र कुशवाहा, राम कुमार राम और महमूद बख्खो। इसी तरह दरभंगा के प्रभारी बनाए गए हैं राजेश्वर चौपाल, चुल्हाई कामत, प्रो. अरुण पटेल, तकी अख्तर, कंचन पटेल, दिनेश दास तांती। मुजफ्फरपुर के प्रभारी बनाए गए हैं जागेश्वर राय, दिनकर प्रसाद, रीना चौधरी, रवींद्र कुशवाहा, सुनील भारती, अजीत चौधरी, तथा नरेंद्र पटेल।

मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा के प्रभारी बनाए गए हैं पिंकी भारती, रूबेल रविदास, दिलीप कुशवाहा, रविरंजन उर्फ रवि पटेल। भागलपुर के प्रभारी होंगे संजीव श्रीवास्तव, सूरज राय, शिव प्रकाश गरोदिया, संतोष सहनी, राजेश कुशवाहा।

पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बगहा जिले के दो प्रभारी बनाए गए हैं। प. चंपारण के चार प्रभारी होंगे। पू. चंपारण के छह प्रभारी बनाए गए हैं। गोपालगंज के पांच तथा सीान के भी पांच प्रभारी बनाए गए हैं। इसी तरह सारण के छह तथा वैशाली के पांच प्रभारी बनाए गए हैं। किशनगंज के चार प्रभारी होंगे, जबकि मधेपुरा के भी चार प्रभारी बनाए गए हैं। सहरसा में बी चार प्रभारी होंगे।

दक्षिण बिहार में जहानाबाद में चार प्रभारी बनाए गए हैं, जबकि अरवल में दो प्रभारी होंगे। इसी तरह भोजपुर के पांच प्रभारी बनाए गए हैं, जबकि औरंगाबाद के चार प्रभारी होंगे। बाढ़ सांगठनिक जिले के दो प्रभारी बनाए गए हैं। नवादा के चार प्रभारी बनाए गए हैं। गया जिले के सात प्रभारी बनाए गए हैं। लखीसराय के चार प्रभारी जबकि जमुई के दो प्रभारी बनाए गए हैं।

BJP के यादव सम्मेलन पर RJD ने कहा दूध व नींबू में एकता असंभव

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427