झूठ, फरेब और बहाना है भाजपा का आंबेडकर-प्रेम

आंबेडकर स्मृति दिवस पर नरेन्द्र मोदी का आंबेडकर-प्रेम झूठ, फरेब, बहाना है, मकसद संविधान, लोकतंत्र को दफनाना है नारे के साथ जन पहल का प्रदर्शन।

बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को पटना के डाकबंगला चौराहा पर ‘नरेन्द्र मोदी का अंबेडकर-प्रेम झूठ, फरेब, बहाना है, मकसद संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय को दफनाना है ‘- इस बैनर तले स्थिर प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसका आयोजन लोकतांत्रिक जन पहल की ओर से किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

प्रदर्शनकारियों के हाथों में नारों एवं साम्प्रदायिक फासीवाद के खिलाफ अंबेडकर के कथनों से संबंधित तख्तियां थीं। उल्लेखनीय है कि भाजपा और आर. एस. एस. ने बाबरी मस्जिद कांड को 6 दिसंबर 1992 को अंजाम दिया था। 6 दिसंबर की तारीख तय करने के पीछे उनकी सोचीं- समझी साजिश थी कि अंबेडकर के इतिहास को दबाना और कलंकित करना। अंबेडकर भाजपा (तब जनसंघ) और आर. एस. एस. के विचारों और राजनीति के सख्त विरोधी थे।

बिलकिस कांड पर जन पहल की प्रतिरोध सभा, प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो

प्रदर्शनकारी अंबेडकर के कथनों की जो तख्तियां लिए हुए थे उसमें साफ लिखा था आर. एस. एस. एक ख़तरनाक संघ है – अंबेडकर (14 मई 1951 संसद), आर. एस. एस. एक प्रतिक्रियावादी संगठन है – अंबेडकर (एस सी फेडरेशन, 1952 का चुनाव घोषणा पत्र), अल्पसंख्यकों का अधिकार पूर्ण अधिकार है – अंबेडकर (1 मई 1947, संविधान सभा) और हिंदू राज को हर कीमत पर रोका जाना चाहिए। यह लोकतंत्र के लिए अनुपयुक्त है – अंबेडकर (संपूर्ण वांग्मय खंड 15) और जो धर्म जन्म से एक को श्रेष्ठ और दूसरे को नींच बनाए रखे वह धर्म नहीं है – अंबेडकर।

इसके अलावा न्यायालय की आड़ में आरक्षण ख़त्म करने की साज़िश बंद करो, 2024 नरेन्द्र मोदी से सावधान, भाजपा का पाखंड मुंह में अंबेडकर दिल में मनुवाद, 2024 नरेन्द्र मोदी आएगा जुमलों का जाल बिछायेगा लोभ में फंसना नहीं, भाजपा के तीन यार झूठ फरेब थैलिदार आदि।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोगों में कंचन बाला, सुधा वर्गीज, माला दास एडवोकेट, सुनीता कुमारी सिन्हा, अफजल हुसैन, अशोक कुमार एडवोकेट, उदयन राय, मणिलाल एडवोकेट, शौकत अली , ऋषि आनंद, जोस के, अनूप कुमार सिन्हा, अहमद इमाम, लाल बाबू राम, जूनो, जाहिद करीम , अशरफी सदा, जोस कलापुरा, मनहर कृष्ण अतुल और सत्य नारायण मदन, संयोजक।

कॉमनवेल्थ में 6 मेडल जीतनेवाली Kriti को RJD ने किया सम्मानित

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464