जिस IAS ने 13 हजार करोड़ का घोटाला उजागर किया, उसे तंग कर रही मोदी सरकार : कांग्रेस
जिस IAS ने 13 हजार करोड़ का घोटाला उजागर किया, उसे तंग कर रही मोदी सरकार : कांग्रेस। जम्मू-कश्मीर में जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप।
कांग्रेस ने सोमवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि जिस जम्मू-कश्मीर के एक दलित IAS अधिकारी अशोक परमार ने 13 हजार करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश किया, उसे केंद्र की मोदी सरकार परेशान कर रही है। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने इस घोटाले में जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा और एक केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी लपेटा है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘जल जीवन योजना’ के तहत 13,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। यहां G-20 की आड़ में LG-420 को छिपाया जा रहा है। जब अशोक परमार नाम के IAS अफसर इस गबन को सामने लाते हैं, तो उनका साल में 4-5 बार ट्रांसफर और LG द्वारा अपमान किया जाता है। वहीं अशोक परमार, जिन भ्रष्टाचारी अधिकारियों के नाम लेते हैं, उन्हें प्रमोशन दिया जा रहा है।
उन्होंने कई सवाल खड़ा किए। पूछा कि मोदी सरकार, 13,000 करोड़ के घोटाले को सामने लाने वाले IAS अधिकारी को सजा दे रही है, लेकिन इस पूरे कांड की बड़ी मछली कौन है? गृह मंत्रालयों में शिकायत और CBI जांच की मांग के बावजूद जल जीवन मिशन में हुई अनियमितताओं में जांच के आदेश क्यों नहीं दिए गए? एक दलित IAS अधिकारी, जो राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भी अपनी समस्या बताता है, लेकिन आजतक LG मनोज सिन्हा को तलब क्यों नहीं किया गया? मोदी सरकार ने अशोक परमार पर झूठे आरोप लगाए कि वो कॉन्ट्रैक्ट समिति के प्रमुख बनना चाहते थे, लेकिन इसके कोई लिखित सबूत नहीं है। आपको ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ की आदत क्यों है?
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘जल जीवन मिशन’ घोटाले में दो राजनीतिक लोगों पर शक की सुई जाती है। उनमें पहला नाम LG मनोज सिन्हा का है, वहीं दूसरा नाम मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का है। केंद्रीय मंत्री पर शक की सुई इसलिए जाती है क्योंकि उन्होंने एक ‘व्हिसलब्लोवर’ को सजा दी और भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त नामजद अधिकारियों को बचाया।
जल्द हो सकता है चुनाव का एलान, RJD-JDU ने किया बैठकों का आयोजन