जिस मुस्लिम का ठेला पलटा, वह साहित्य मेले का करेंगे उद्घाटन
आपको याद होगा हिंदुत्ववादी संगठन ने मंदिर के सामने तरबूज बेचनेवाले मुस्लिम का ठेला पलट दिया था। अब वे होटल ताज पैलेस में साहित्य मेले का करेंगे उद्घाटन।
कुछ दिनों पहले कर्नाटक में एक मंदिर के सामने ठेले पर तरबूज बेचनेवाले मुस्लिम दुकानदार नबीसाब किल्लेदार का हिंदुत्ववादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने ठेला पलट दिया था। सारे तरबूज सड़क पर बिखेर दिए थे। अब खबर है कि उन्हें एक संगठन ने होटल ताज पैलेस में साहित्य मेले का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है। संगठन ऐसा क्यों कर रहा है, क्या है उसका उद्देश्य?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक 27 और 28 मई को दो दिवसीय आठवां मई साहित्य मेले (एमएसएम) का आयोजन हो रहा है। यह साहित्य मेला देवानगिरि के ताज पैलेस में होगा। इसका उद्घाटन करने के लिए आयोजकों ने फल विक्रेता नबीसाब को आमंत्रित किया है, जो धारवाड़ के नुग्गीकेरी मंदिर के सामने तरबूज बेता करते थे।
खास बात यह है कि इस साहित्य मेले का उद्घाटन अकेले मुस्लिम फल विक्रेता नहीं करेंगे, बल्कि चार लोग मिल कर करेंगे। इनमें फल विक्रेता के अलावा तीन अन्य लोग भी हैं। एक बीड़ी बनानेवाली महिला मजदूर है, एक किसान हैं और एक कचरा उठानेवाले मजदूर हैं। आयोजकों का उद्देश्य इसके जरिये सामाजिक सद्भाव का संदेश देना है कि सभी धर्मों के लोग आपस में मिल-जुल कर रहें।
प्रमुख आयोजक बासवराज तथा बी. श्रीनिवास ने कहा कि आयोजन में कई साहित्यिक संगठन और प्रकाशक शामिल हैं। पिछले दिनों कर्नाटक में जिस प्रकार मुस्लिम दुकानदारों, ठेले पर सामान बेचनेवालों के साथ दुर्व्यवहार किया गया, उससे कर्नाटक के सामाजिक सद्भाव की परंपरा को आघात लगा है। हम फिर से आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाना चाहते हैं। इसलिए उद्घाटनकर्ताओं का चुनाव किया, जिसमें सभी धर्मों के लोग हैं तथा साथ ही सभी मेहनतकश हैं। परिश्रम से रोटी कमाते हैं।
राबड़ी नहीं जाएंगी रास, जेठमलानी के बाद इस कांग्रेसी वकील की बारी