काले कपड़ों में विपक्ष का प्रदर्शन, लगे लोकतंत्र बचाओ नारे
दिल्ली में विपक्षी सांसदों ने फिर एकबार एकजुटता दिखाते हुए काले कपड़ों में प्रदर्शन किया। मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे लगा रहे थे। कई प्रदेशों में भी विरोध।
दिल्ली में विपक्षी सांसदों ने फिर एकबार एकजुटता दिखाई। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सांसदों ने काले कपड़े पहन कर मोदी-अडानी भाई-भाई और लोकतंत्र बचाओ के नारे लगा रहे थे। विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर से विजय चौक तक नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी भी काले कपड़ों में थे। कई प्रदेशों की राजधानियों में भी काले कपड़े पहन कर विपक्ष ने लोकतंत्र बचाओ नारे के साथ प्रदर्शन किया।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा-हम काले कपड़ों में इसलिए आए हैं कि हम दिखाना चाहते हैं कि PM मोदी लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। पहले स्वायत्त निकायों का खात्मा किया, फिर चुनाव जीतने वालों को डराकर सरकार बना ली। जो नहीं झुके, उनपर ED-CBI का इस्तेमाल किया। राहुल गांधी ने कोलार में जो भाषण दिया, उसका मामला सूरत में दर्ज़ किया गया। आपने ऐसा इसलिए किया क्योंकि आपको अनुकूल सरकार चाहिए थी, ताकि आप पुलिस-प्रशासन का इस्तेमाल कर राहुल जी को संसद में बोलने से रोक सकें।
राहुल गांधी जी ने कोलार शहर में जो भाषण दिया, उसका मामला सूरत में दर्ज़ हुआ।
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) March 27, 2023
आपने ऐसा इसलिए किया क्योंकि आपको अनुकूल सरकार चाहिए थी ताकि आप पुलिस-प्रशासन का इस्तेमाल कर राहुल जी को बोलने से रोक सकें।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन @kharge जी pic.twitter.com/gt3JPxx13j
संसद की सदस्यता खत्म किए जाने के बाद भी राहुल गांधी ने प्रशन पूछना बंद नहीं किया है। सोमवार को उन्होंने फिर पूछा-LIC की पूंजी, अडानी को! SBI की पूंजी, अडानी को! EPFO की पूंजी भी, अडानी को! ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है? प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि राहुल गांधी को संसद से डिसक्वालिफाई नहीं किया गया है, बल्कि मोदी सरकार ने देश से लोकतंत्र को डिसक्वालिफाई किया है। पटना, रांची सहित कई शहरों से लोकतंत्र बचाओ नारे के साथ प्रदर्शन किए जाने की खबर है।
गांधी के पास कोई विवि डिग्री नहीं पर क्या बोले गांधी के प्रपौत्र